• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेडिकल स्टोर्स किसी भी हालत में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां न बेचें : डीजीपी

Medical stores should not sell banned drugs under any circumstances: DGP - Sirsa News in Hindi

सिरसा। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहाकि हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल एसोसिएशनों तथा मेडिकल स्टोर संचालकों की भूमिका महत्वपूर्ण है इसलिए वे हरियाणा पुलिस से कंधे से कंधा मिलाकर काम करें और नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें। वे जिला सिरसा के बरनाला रोड़ स्थित पंचायत भवन में मेडिकल स्टोर संचालकों व उनके प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है, इसके समाधान के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में दवाईयों का दुरुपयोग नही होना चाहिए इसीलिए कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक अपने यहां प्रतिबंधित नशीली दवाइयां की बिक्री न करें। उन्होंने कहाकि मेडिकल स्टोर संचालक डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां न दें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने तथा शिक्षा व खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है,इसलिए मेडिकल संचालक भी इस अभियान का हिस्सा बन कर,युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए आगे आएं।
कपूर ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है, अगर किसी कारण वश कोई युवा नशे के दल-दल में फंस गया है, तो उसका ईलाज करवाकर हमें उसे फिर से समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगर हम समाज के सभी लोग साथ मिलकर चलेंगे तो निश्चित तौर पर ही नशे को हमारे समाज से जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
बैठक के दौरान एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव व सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस महानिदेशक शुत्रजीत कपूर को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से अवगत करवाया तथा मेडिकल स्टोर संचालकों व मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए सहयोग अति आवश्यक है।
मीटिंग के दौरान के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मेडिकल संचालकों व पुलिस विभाग के बेहतर समंवय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा तथा प्रति माह बैठक कर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर आमजन से भी आह्वान किया गया कि वे जागरूक और सतर्क रहे तथा अपने आसपास नशा खरीदने वाले तथा बेचने वालों पर नजर रखें। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव,सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण तथा डबवाली के पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग सहित अनेक पुलिस अधिकारी तथा मेडिकल स्टोर संचालक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Medical stores should not sell banned drugs under any circumstances: DGP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, director general of police, shatrujit kapoor, medical associations, medical store operators, campaign against drugs, haryana police, drug-free society, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved