सिरसा। लायंस क्लब सिरसा ड्रीम की ओर से सिरसा क्लब में पौधारोपण अभियान व व्हील चेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाई कन्हैया लाल आश्रम के संचालक पदम श्री अवार्ड से सम्मानित समाजसेवी गुरविंदर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। क्लब सदस्यों ने गुरविंदर सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। गुरविंदर सिंह ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है। लोग पेड़ काट रहे हैं, लेकिन उनके स्थान पर पेड़ नहीं लगाए जा रहे, जिससे मौसम का सिस्टम भी गड़बड़ाता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण रूपी इस अभियान को महाभियान का रूप देना होगा और ये जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक को लेनी होगी। गुरविंदर सिंह ने कहा कि अगर हम चाहते है कि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके तो अभी से सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण पैदा हुए हालातों का जिक्र करते हुए बताया कि उस वक्त लाखों लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत का अकाल ग्रास बन गए। इस प्रकार की परिस्थितियां दोबारा न पैदा हो, इसलिए अभी से सतर्क होकर धरा हो हरा-भरा बनाने में जुट जाएं। क्लब सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर गुरविंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर पुनीत बंसल पी आर ओ चीफ , रवि अरोड़ा रीजन चेयरमैन, राकेश बजाज जोन चेयरमैन, जगसीर सिंह मालवा, डा. यज्ञदत वर्मा, डा. गुरजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, कर्मजीत सिंह, रणजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, गौरव सुखीजा, संजीव गुप्ता, हरभगवान कंबोज, तरूण कंबोज, प्रदीप कंबोज, अमन सेतिया, कुलदीप सिंह, हृदयप्रीत सिंह, नवरूप सिंह उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope