सिरसा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में सघन अभियान चलाएं। वीरवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता किसी भी चुनाव के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसमें सभी एनजीओ व अन्य विभागाध्यक्ष अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपने दायित्व को निभाएं।
वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलवाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने निर्देश दिए कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी मुख्य सार्वजनिक केंद्रों पर मतदान जागरूकता के बैनर लगवाए जाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेट्रोल पंप के प्रधान तथा गैस एजेंसियों की मीटिंग कर उन्हें बैनर लगवाना तथा गैस सिलेंडर व पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनों पर स्टीकर चस्पा करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा एफएम रेडियो व ओएचएम सिनेमा में ऑडियो व वीडियो चलाने बारे (मतदाता जागरूकता संबंधी) निर्देश दें।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर लगातार मतदान से संबंधित संदेश लगातार चलवाए जाए ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को चुनाव संबंधी तिथि जागरूक संदेश प्राप्त हो सके।
विभिन्न पार्कों में सेल्फी प्वाइंट बनवाए जाएं तथा गावों व शहरों के मुख्य दीवारों पर मतदान जागरूकता वॉल पेंटिंग में नारों व मतदाता जागरूकता संबंधी संदेशों को लिखवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एडीसी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि मतदान के प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों की सहायता ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व होता है। हम अपने मत से अपने मनसंपद प्रत्याशी का चुनाव करते हैं। ऐसे में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का हिस्सा बनें।
उन्होंने कहा कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव का पर्व- देश का गर्व मुख्य स्लोगन दिया है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में नए वोट बनवाने का अभियान चलाया जा रहा है, जो अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि इस बात को युवाओं को समझना होगा कि चुनाव में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बनता है। चुनाव में एक-एक वोट कीमती होता है। जितनी बड़ी संख्या में मतदान होता है, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होता है। भारत दुनिया का सबसे मजबूत प्रजातांत्रिक देश है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला : भाई ने कहा, FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
झारखंड सरकार ने विधानसभा में पेश किया 11,697 करोड़ का अनुपूरक बजट, 'मंईया सम्मान' के लिए दिए 6,390 करोड़
महाकुंभ 2025 : AI, डार्क वेब और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाएगा साइबर थाना
Daily Horoscope