• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की राह पर लायंस क्लब सिरसा अमर

Lions Club Sirsa Amar on the Path to Making Women Self-Reliant - Sirsa News in Hindi

सिरसा। महिलाएं सिलाई, कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर जैसी उपयोगी विधाएं सीखकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं, अपनी आर्थिक स्थिति मज़बूत कर सकती हैं और परिवार की मदद कर सकती हैं। यह बात लायंस इंटरनेशनल के जनपद 321-A-3 के ऊर्जावान जनपद गवर्नर लायन विशाल वढेरा ने लायंस क्लब सिरसा अमर द्वारा स्थानीय मारुति मंदिर में आयोजित छह माह के सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कोर्स के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कही। लायन वढेरा ने कहा कि इस तरह के कौशल प्रशिक्षण से महिलाओं को घर बैठे काम करने का अवसर प्राप्त होता है। वे अपने समय के अनुसार कार्य कर सकती हैं, नए हुनर सीख सकती हैं और परिवार की आमदनी बढ़ा सकती हैं। उन्होंने बताया कि आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म भी एक बड़ा अवसर हैं—महिलाएं अपने बनाए कपड़ों की तस्वीरें इंटरनेट पर साझा कर उन्हें बेच सकती हैं या फिर ऑनलाइन सिलाई कक्षाएं संचालित कर दूसरों को प्रशिक्षित कर सकती हैं। इस अवसर पर यूरोप से आई इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन लोरिना हस ने लायंस क्लब सिरसा अमर की ओर से चलाए जा रहे सिलाई, कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर कोर्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भरता के साथ-साथ मार्केटिंग स्किल सिखाने का भी एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे नए ग्राहकों से जुड़ सकती हैं और अपना व्यवसाय आगे बढ़ा सकती हैं।
इससे पूर्व लायंस क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला और प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन इंद्रर गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया और क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्लब के आठ सिलाई सेंटर गरीब बस्तियों में संचालित हो रहे हैं, जिनसे अब तक 720 महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
कार्यक्रम में जनपद गवर्नर प्रथम लायन संजय गांधी, जनपद गवर्नर द्वितीय लायन महेश बंसल, प्रमुख साहित्यकार मानकचंद्र जैन, समाजसेवी सोनू धुमड़ा, साधिका वढेरा, उमा बंसल, पुनीत बंसल, अमर साहुवाला, रवि मोंगा, तथा यूरोप से आए दुहान हस सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सेंटर की संचालिकाओं रजनी सोनी और दीपा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद गवर्नर विशाल वढेरा ने संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला, इंद्रर कुमार गोयल और उपाध्यक्ष कश्मीर कंबोज को अंतर्राष्ट्रीय लेपल पिन लगाकर सम्मानित किया। प्रमुख साहित्यकार मानक जैन ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सिलाई मशीन भेंट की।
अंत में सोनू धुमड़ा, लोरिना हस, दुहान हस और मानक जैन को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं—सलमा, रजो, प्रियांशी, सुमन, निशा, ममता, सावित्री, बीबा, महक, सलोनी, प्रिया, मुस्कान, अमानत, कोमल, नेहा, पायल आदि को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lions Club Sirsa Amar on the Path to Making Women Self-Reliant
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lions club, sirsa, amar, path, making, women, self-reliant, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved