सिरसा। पंजाब पुलिस ने सिख प्रचारक भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले के खिलाफ 2012 के एक मामले में बलात्कार और हत्या के आरोप में नई एफआईआर दर्ज की है। यह मामला पटियाला में दर्ज किया गया है, जिसने सिख समुदाय में हलचल मचा दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कालांवाली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान जत्थेदार बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जिस लड़की की जान गई है, उसके परिवार से हमें गहरी हमदर्दी है। परंतु भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले जैसे शख्स पर रेप या मर्डर जैसे आरोप होना मेरे लिए अस्वीकार्य है। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस को निष्पक्ष और गहन जांच करनी चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि "किसी भी बेकसूर को इस मामले में फंसाया नहीं जाना चाहिए और असली गुनहगार को सजा से बचने नहीं दिया जाना चाहिए।"
इस प्रकरण को लेकर सिख समुदाय में गहरी चिंता और चर्चा का माहौल है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही तथ्यों को सामने लाया जाएगा।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope