• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेंट जेवियर्स स्कूल सिरसा में अलंकरण एवं शपथ समारोह आयोजित

Investiture and oath ceremony organized at St. Xaviers School, Sirsa - Sirsa News in Hindi

सिरसा। सेंट जेवियर्स स्कूल सिरसा में आज अलंकरण एवं शपथ समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में स्कूल के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कैबिनेट मेंबर्स का चयन किया गया और चुने हुए सदस्यों को उनके विभाग तथा उपाधियों से अवगत करवाया गया। इस मोके पर मुख्यातिथि के तौर पर बाल रोग विशेषज्ञ एवं संजीवनी हस्पताल के प्रबंधक अधिकारी डॉ अंजनी अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में आज तक हरियाणा के संपादक अंजनी गोयल ने सम्मानीय अथिति के तोर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि डॉ अंजनी अग्रवाल व् सम्मानीय अथिति अंजनी गोयल, स्कूल के मैनेजर फादर वेंसी फर्नांडेस, स्कूल के प्रिंसिपल फादर आईवो डायस, स्कूल के चीफ कोऑर्डिनेटर सिस्टर अलीशा ने स्कूल हेड बॉय अविदीप सिंह एवं स्कूल हेड गर्ल सारा चुघ कक्षा 12 कला संकाय को अलंकृत किया। इस अवसर पर चुने गए कैबिनेट के सभी मेंबर्स को अलग अलग विभाग जैसे की स्पोट्र्स कैपटेन, मिनिस्टर ऑफ़ डिसिप्लिन, एनवायरनमेंट, एकेडेमिक्स, लैंग्वेज, क्लीनलीनेस, मीडिया, स्कूल के सभी हाउसेस रमन हाउस, टैगोर हाउस, विवेकानंद हाउस और गाँधी हाउस के कैपटेन एवं वाईस कैपटेन को अलंकृत किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ अंजनी अग्रवाल ने बच्चों को अपने व्यक्तिगत अनुभव को साँझा करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य महत्वपूर्ण होता है इसलिए इसकी प्राप्ति हेतु हैमे लगातार मेहनत करनी चाहिए, ताकि लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके, तथा छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की आगे समय और अनुशासन की महत्वता पर बल दिया, उन्होंने कहा कि यदि छात्र समय रहते लक्ष्य प्राप्ति हेतु मेहनत कर ले तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। स्कूल के प्रिंसिपल फादर आईवो डायस ने सभी नवचयनित स्कूल सदस्यों को बधाई दी और सभी सदस्यों को उनके विभागों को अच्छी तरह निर्वह करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हों ने कहा कि यह आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है क्यूंकि आज हमे स्कुल के नवचयनित कैबिनेट सदस्य मिल चुके है जो अपनी कार्यक्षमता से स्कूल को नयी ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। कार्यक्रम में आये हुए अभिभावकों ने स्कूल का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छा प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में कक्षा छठी एवं सातवीं के छात्रों ने असम का बिहू नृत्य का अद्धभुत प्रदर्शन किया और स्कूल मैनेजमेंट ने मुख्यातिथियों का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Investiture and oath ceremony organized at St. Xaviers School, Sirsa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, st xaviers school, investiture, oath ceremony, haryana\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved