• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ाएं, पर्यावरण का करें संरक्षण

Increase greenery by planting trees protect the environment - Sirsa News in Hindi

सिरसा।अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा, महाराजा अग्रसैन सेवादल (रजि.) सिरसा व सतगुरु सेवा ट्रस्ट, सिरसा के सयुक्त प्रयास से लगातार चौथे रविवार को भादरा पार्क सिरसा में पौधरोपण किया गया। यह जानकारी देते हुए सन्नी बांसल, आकाश चाचान, शिवा बांसल ने बताया की जितने पौधे अभी तक हमने लगाए है उन सबको प्रतिदिन पानी दिया जाता है व उनका रखरखाव भी किया जाता है। हमारा लक्ष्य सिरसा शहर व आसपास मे 1500 पौधे लगना है।
आज भादरा पार्क मे मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे राइडर्स यूनाइटेड ग्रुप ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। राइडर्स यूनाइटेड ग्रुप की तरफ से डॉ. आशीष खुराना, अमित सोनी, अपूर्व मेहता, अंकित गांधी, एकेश, तरुण मेहता, पवन परिहार, कुलदीप सुथार, विपुल, हिमांशु, भावुक ने पौधरोपण का महत्व बताते हुए कहा कि कि पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ाया जा सकता है इससे ही पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है। और कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख भी करें। साथ ही उन्होंने बताया कि पेड़ ही जीवन है। पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे नहीं हों तो हम सब सांस नहीं ले सकते। इसलिए बेहतर जीवन के लिए हम सब को पौधों को लगाने और उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस पौधरोपण अभियान में विशेष रूप से पहुँचे अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा की तरफ से अनील सर्राफ, अश्वनी बांसल, संजय गोयल, अजय जैन, प्रदीप गुप्ता, भारत भूषण गोयल , भीम सिंगला, किशन बांसल, पारुल सेठी ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम बहुत अनुकूल है। लोगों में जन चेतना जन उत्साह है। इसको देखते हुए सभी से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं। इससे पर्यावरण संरक्षण करने में सहयोग करें।

इसके बाद आये हुए सभी गणमान्य लोगों को संस्था की तरफ से पौधा भेट कर धन्यवाद किया गया। इस मौके पर एडवोकेट प्रतीक बांसल, सुनील सिंगला, प्रवीण सोफ़ा ड्राइक्लीन, लोकेश सिंगला, नितेश मित्तल, मनन बांसल, भव्य बांसल, हर्ष मदोरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Increase greenery by planting trees protect the environment
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: increase, greenery, planting trees, protect the environment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved