सिरसा। एसीबी की हिसार टीम ने 24 जनवरी 2025 को आरोपी रघुबीर सिंह, जिला कमांडर होमगार्ड, सिरसा को शिकायतकर्ता कृष्ण, निवासी गांव गंगोली, थाना पिल्लूखेडा, जिला जींद से 15,000/-रुपए बतौर रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफतार किया।
शिकायतकर्ता कृष्ण निवासी गांव गंगोली थाना पिल्लूखेडा जिला जींद ने एसीबी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह वर्ष 2005 में होमगार्ड विभाग में बतौर गृहरक्षी नियुक्त हुआ था। 1 मई, 2023 को आरोपी रघुबीर सिह, जिला कमांडर, होमगार्ड, जिला जींद द्वारा उसकी डयूटी गुरूग्राम लगाई थी। उसके द्वारा 31 जुलाई 2023 तक गुरूग्राम में डयुटी की गई। इसके बाद उसको डयूटी से उतार दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके उपरान्त वह डयूटी दोबारा ज्वाईन करने के लिए आरोपी रघुबीर सिंह, जिला कमांडर होमगार्ड को उनके कार्यालय में जाकर मिला। जिस पर आरोपी द्वारा उसको दोबारा डयूटी पर लगाने की एवज में 1,00,000/-रूपए बतौर रिश्वत की मांग की और आरोपी द्वारा आज 24 जनवरी 2025 को उससे केवल 15,000/-रुपए की मांग की है।
इस शिकायत पर एसीबी की हिसार टीम द्वारा शिकायकर्ता कृष्ण निवासी गांव गंगोली, थाना पिल्लूखेडा, जिला जींद द्वारा आरोपी रघुबीर सिंह, जिला कमांडर, होम गार्ड सिरसा/जींद द्वारा मांगी गई 15,000/-रूपए बतौर रिश्वत राशि लेते हुए बेगू रोड, प्रीत नगर, सिरसा से रंगे हाथों गिरफतार किया गया। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। - खासखबर नेटवर्क
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में समारोह की तैयारी जारी
'चीन पर सैम पित्रोदा का बयान, गलवान के शहीदों का अपमान' : सुधांशु त्रिवेदी
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट, रंगाई-छपाई फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश
Daily Horoscope