सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को अपराधियों का अड्डे के साथ-साथ अपराध के मामले में देश में नंबर वन राज्य बना दिया है। हर दिन व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती है, हत्याएं हो रही है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं। हर दिन हत्या, बलात्कार, लूटपाट, डकैती, अपहरण की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में लोगों में दहशत व्याप्त है और कोई भी स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज स्थापित है।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार की आदत है कि वह चुनाव में जनता से किए गए वायदों को जल्द भूल जाती है बाद में भाजपा तानाशाह के रूप में राज करती है, तुगलकी फरमान सुना-सुनाकर जनता को परेशान किया जाता है। आज हालात ये है कि प्रदेश में जंगलराज कायम है कोई भी स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है महिलाएं, बच्चियां और व्यापारी वर्ग न तो घर में सुरक्षित है और न ही घर के बाहर, पुलिस चौकी और थाना के आसपास अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे है इससे साफ हो जाता है कि अपराधियों के प्रदेश में हौंसले कितने बुलंद है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा सरकार में भाजपा के अपने लोग ही सुरक्षित नहीं है, कही हत्या हो रही है तो कही जान लेवा हमला किया जा रहा है। अपराधी पुलिस टीम पर हमला करने से भी गुरजे नहीं करती। प्रदेश के कुछ जिलों में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है, सरकार एक ही दावा करती है प्रदेश में कानून का राज है, अगर कानून का राज होता तो प्रदेश में हर व्यक्ति स्वयं को असुरक्षित महसूस न करता।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा की जवानी नशे की भेंट चढ़ रही है। दूध-दही के खाने वाले हरियाणा को नशा तस्करों ने ड्रग्स, अफीम, चिट्टा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, स्मैक, चरस, गांजा, कोकीन, भांग और सुल्फा का अड्डा बना दिया है। नशा बढ़ने से ही अपराध में तेजी आई है युवा नशे की खातिर ही अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। बेरोजगारी भी अपराध बढ़ने का एक प्रमुख कारण है क्योंकि बेरोजगार युवा अपराध की दुनिया के दलदल में सबसे ज्यादा फंसता है। लचर कानून व्यवस्था के साथ प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी अपराध की एक बड़ी वजह है। हरियाणा ने अपराध के कुछ मामलों यूपी, बिहार और दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम का यह कहना कि राज्य सरकार प्रदेश में ‘अपराध के लिए जीरो टोलरेंस’ की नीति पर काम रही है अगर ऐसा होता तो अपराधिक वारदातों में तेजी न आती। प्रदेश में जितने अपराध हो रहे है वे सभी दर्ज नहीं किए जा रहे हैं अगर ऐसा होता तो हरियाणा अपराध में भी देश में नंबर वन होता। - प्रेस रिलीज।
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत: सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, विल जैक्स चमके
यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमला: रूस ने दी सफाई, कहा- नहीं था निशाना
बिहार : महागठबंधन की बैठक में समन्वय समिति बनाने का निर्णय, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व
Daily Horoscope