सिरसा। वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया और उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश का वैश्य समाज अग्रोहा धाम के नेतृत्व में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगा हुआ है।
स
माज की संस्थाओं द्वारा देश व प्रदेश में जगह-जगह स्कूल, हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, धर्मशाला, मंदिर, गौशाला, प्याऊ आदि बनाकर राष्ट्र व जनता की सेवा कर रहा है। देश में ऐसा कोई कोना खाली नहीं मिलेगा जहां पर समाज की संस्थाओं द्वारा जनहित में कार्य ना कर रही हो। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बजरंग गर्ग ने यह भी कहाकि केंद्र व प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स भी वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग दे रहा है। यहां तक की महाराजा अग्रसेन जी ने गरीबों को ऊंचा उठाते हुए समाजवाद को बढ़ावा दिया। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी। जहां पर महाराजा अग्रसेन जी ने आपसी भाईचारा का संदेश दिया और गरीबों को ऊंचा उठने के लिए अनेकों योजनाएं लागू की।
बजरंग गर्ग ने कहाकि अग्रोहा धर्म नगरी है, जहां पर 30 एकड़ में भव्य रूप से अग्रोहा धाम व 267 एकड़ में महाराजा अग्रसेन मेडिकल बना हुआ है। अग्रोहा धाम में हर रोज हजारों व्यक्ति दर्शन के लिए आते हैं और मेडिकल कॉलेज में हर रोज 3000 मरीजों की ओपीडी है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे नंबर 9 पर बना हुआ है। हर रोज नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट होते रहते हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर ना होने पर मरीजों का समय पर ईलाज ना होने के कारण जान गंवानी पड़ रही है। गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में संस्था द्वारा 120 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा था। जिसकी आधारशिला भी रख दी गई थी। सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी तुरंत प्रभाव से देनी चाहिए।
अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने से इस का लाभ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के साथ-साथ अनेकों राज्यों की जनता को मिलेगा, जबकि इस महंगाई में गरीब आदमी प्राइवेट हॉस्पिटल में कैंसर का ईलाज नहीं करवा सकता है। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने समाज की संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रदेश उप प्रधान व तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोविंद कांडा, जिला प्रधान अनिल सर्राफ प्रदेश सचिव अंजनी कनोडिया, महासचिव अश्विनी बंसल, कोषाध्यक्ष भीम सिंगला, संरक्षक नरेश बणी वाला, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर प्रधान डा. लाल सिंह भाटी, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन धर्मशाला प्रधान संजीव जैन, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट प्रधान अनिल गनेरीवाला, महासभा प्राकृतिक चिकित्सालय डा. सुरेश सतनाली, अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन प्रधान मनीष गुप्ता, अग्रवाल सेवा ट्रस्ट प्रधान सुनील कंदोई, अग्रसेन सेवा दल प्रधान सन्टी बंसल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा महिला प्रधान कमलेश बांसल, व्यापार मंडल जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, श्री सालासर धाम मंदिर प्रधान गोपाल सर्राफ, मंडी एसोसिएशन प्रधान दीपक मित्तल, केलनिया धर्मशाला प्रधान सुशील कन्दोई, नंदी गोशाला प्रधान नरेश मित्तल, श्री बालाजी सिरसा परिवार राजकुमार चौधरी, श्री पावन साहित्य सदन प्रधान प्रवीण बागला सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope