• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्मचारियों से लगातार वायदा खिलाफी कर रही है सरकार: मदनलाल खोथ

Government is constantly breaking its promises to employees: Madanlal Khoth - Sirsa News in Hindi

सिरसा। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला सिरसा ब्लॉक कालांवाली के विभिन्न विभागों की गेट मीटिंग जिला प्रधान मदनलाल खोथ, ब्लाक प्रधान मास्टर शमशेर कालांवाली व जिला सचिव रमेश सैनी के नेतृत्व में की गई। इन मीटिंगों में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के जिला प्रधान निर्मल सिंह, नगर पालिका के जिला प्रधान मनोज अटवाल, किसान नेता व लोक साहित्य चेतना मंच से राज कुमार शेखुपुरिया और फायर के राज्य के महासचिव सुखदेव सिंह, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला सचिव रवि कुमार उपस्थित रहे। जिला प्रधान मदनलाल खोथ ने कहा कि सरकार बार-बार कर्मचारियों से वादे करके मुकर रही है। अभी भी सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं कर रही और कर्मचारियों को गुमराह करने के लिए कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों को 8 प्रतिशत बढ़ोतरी देकर खुद द्वारा बनाए गए नियमों की उल्लंघना कर रही है, जबकि सरकार ने खुद तय किया है कि हर वर्ष 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दी जाएगी। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा लगातार मांग करता रहा है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, जबतक पक्का नहीं करती उन कर्मचारियों को समान काम समान वेतनमान दिया जाए। अब सरकार ने 8 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा करके खुद के ही नियमों की उल्लंघना की है, जिसे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर करने की। सर्व कर्मचारी संघ सरकार से मांग करता है की सरकारी विभागों में खाली पड़े तमाम पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाए और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, निजीकरण की नीति को रद्द करके सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत किया जाए और पुरानी पेंशन को बहाल करने व क्लर्को को पंजाब के समान वेतनमान देने पावर बिल 2023, नई शिक्षा नीति 2020, रोड सेफ्टी बिल और चारों लेबर कोड बिल को रद्द किया जाए। इस अवसर पर सुखदेव सिंह राज्य नेता फायर ने कहा कि कर्मचारी सरकार की जन विरोधी नीतियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर सरकार समय रहते हुए जनसंगठनों व कर्मचारी संगठनों के सुझाव पर अम्ल नहीं करती तो आने वाले चुनाव में कर्मचारी सरकार को सबक सिखाएंगे। मीटिंग में बोलते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य नेता व जिला प्रधान मनोज अटवाल ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ कड़े शब्दों में कहा कि सरकार नगरपालिका के कर्मचारियों के वेतन में जो 100 रुपये की राशि बढ़ाकर भद्दा मजाक किया है, इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। संघ द्वारा दिए गए मांग पत्र पर तुरंत प्रभाव से संघ के नेताओं से बातचीत करके जायज मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला सिरसा के ब्लाक प्रधान मास्टर शमशेर ने कहा कि 16 जुलाई 2014 को सभी विभागों से हजारों की संख्या में कर्मचारी शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में इक_ा होकर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government is constantly breaking its promises to employees: Madanlal Khoth
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, sarva karamchari sangh haryana, district sirsa block kalanwali, district head madanlal khoth, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved