शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लें छात्राएं- सुनीता साईं
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिरसा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केहरवाला में वार्षिक महोत्सव-2024 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी रानियां सुनीता साईं ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त्त जिला परियोजना अधिकारी सिरसा सहीराम चाहर ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चक्कां के प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह ने उपस्थिति दर्ज करवाई। सर्वप्रथम मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यजनों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान छात्राओं ने हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी गीतों पर जबरदस्त प्रस्तुतियां दी, जिनकी उपस्थिति ने तालियों की गडग़ड़ाहट से सराहना की। इसके अलावा छात्राओं ने नाटक व कविताओं से भी सभी का जोरदार मनोरंजन किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रानियां सुनीता साईं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है और उनकी छुपी हुई प्रतिभा भी निखरकर सामने आती है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
इस मौके पर सहीराम चाहर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अपनी महत्त्ता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के लिए वो मंच है, जहां से वे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मंच के माध्यम से वे अपनी प्रतिभा को कहीं भी प्रदर्शित कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित भी किया।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope