सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की फ्री डायलिसिस सुविधा की घोषणा पर अमल करते हुए शनिवार से सिरसा के नागरिक अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सेवा शुरू हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र भादू ने जानकारी दी कि प्रतिदिन 8 से 10 मरीज इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, जिसके तहत 10 बेड की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले मरीजों को डायलिसिस के लिए 1013 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब यह इलाज पूरी तरह फ्री हो गया है। क्रोनिक बीमारियों से जूझ रहे गरीब मरीजों के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हो रही है। मरीजों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कदम उनके लिए वरदान साबित हो रहा है।
डबवाली से आई परमजीत कौर ने भी इस योजना की सराहना करते हुए डबवाली अस्पताल में भी ऐसी सुविधा की मांग की, जिससे उन्हें सिरसा आने की आवश्यकता न पड़े।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope