• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिरसा के नागरिक अस्पताल में फ्री डायलिसिस की सुविधा शुरू, रोजाना 8 से 10 मरीज हो रहे लाभान्वित

Free dialysis facility started in Sirsa Civil Hospital, 8 to 10 patients are getting benefited daily - Sirsa News in Hindi

सिरसा। मुख्यमंत्री द्वारा डायलिसिस फ्री को लेकर की गई घोषणा पर अब सिरसा के स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में फ्री में डायलिसिस की सुविधा देनी शुरू कर दी है। इसको लेकर मरीजों और लाभार्थियों में खुशी की लहर देखी जा सकती है। वही नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र भादू ने बताया कि रोजाना 10 से 8 मैरिज डायलिसिस के आ रहे हैं और उनका मुफ्त में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा निवासी कहीं का भी हो और किसी भी उम्र का हो इस योजना के तहत उनको फ्री में उपचार किया जा रहा है।
मीडिया से बातचीत में नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र भादू ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से फ्री डायलिसिस की सुविधा देने की जो घोषणा की गई है इसको तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए सिरसा में भी फ्री में उपचार व इलाज शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 8 से 10 मरीज मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ उठा रहे हैं और फ्री में डायलिसिस करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया है कि हरियाणा का कहीं का भी निवासी हो और किसी भी आयु वर्ग का हो इस योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि पहले यह उपचार काफी महंगा साबित होता था और गरीब आदमी उपचार नहीं करवा सकता था। अब हरियाणा सरकार की ओर से इसे फ्री कर दिया गया है यह गरीबों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना होगी।
वही उपचार करवा रहे मरीजों ने हरियाणा सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह गरीबों के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि वह सरकार का धन्यवाद करते हैं कि इस तरह की योजना लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि पहले डायलिसिस करने के लिए 2000 से ₹3000 रुपए का खर्चा आता था और गरीब परिवार इतने पैसे नहीं भर पता था। जिससे उनका इलाज अधूरा रह जाता था। अब सरकार ने इसे फ्री कर दिया है यह गरीबों के लिए वरदान साबित होगी।
वही डबवाली से अपनी बेटी का इलाज करवाने आई महिला परमजीत कौर ने बताया कि यह योजना काफी अच्छी योजना है और इससे गरीब परिवार के लोगों को काफी लाभ मिलेगी। उन्होंने कहा की डबवाली के अस्पताल में भी इस तरह की फ्री सुविधा की जाए तो यहां सिरसा में नहीं आना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Free dialysis facility started in Sirsa Civil Hospital, 8 to 10 patients are getting benefited daily
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, chief minister, free dialysis, health department, civil hospital, patients, beneficiaries, civil surgeon, dr mahendra bhadu, \r\nfree treatment, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved