सिरसा। मुख्यमंत्री द्वारा डायलिसिस फ्री को लेकर की गई घोषणा पर अब सिरसा के स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में फ्री में डायलिसिस की सुविधा देनी शुरू कर दी है। इसको लेकर मरीजों और लाभार्थियों में खुशी की लहर देखी जा सकती है।
वही नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र भादू ने बताया कि रोजाना 10 से 8 मैरिज डायलिसिस के आ रहे हैं और उनका मुफ्त में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा निवासी कहीं का भी हो और किसी भी उम्र का हो इस योजना के तहत उनको फ्री में उपचार किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया से बातचीत में नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र भादू ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से फ्री डायलिसिस की सुविधा देने की जो घोषणा की गई है इसको तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए सिरसा में भी फ्री में उपचार व इलाज शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 8 से 10 मरीज मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ उठा रहे हैं और फ्री में डायलिसिस करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया है कि हरियाणा का कहीं का भी निवासी हो और किसी भी आयु वर्ग का हो इस योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि पहले यह उपचार काफी महंगा साबित होता था और गरीब आदमी उपचार नहीं करवा सकता था। अब हरियाणा सरकार की ओर से इसे फ्री कर दिया गया है यह गरीबों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना होगी।
वही उपचार करवा रहे मरीजों ने हरियाणा सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह गरीबों के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि वह सरकार का धन्यवाद करते हैं कि इस तरह की योजना लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि पहले डायलिसिस करने के लिए 2000 से ₹3000 रुपए का खर्चा आता था और गरीब परिवार इतने पैसे नहीं भर पता था। जिससे उनका इलाज अधूरा रह जाता था। अब सरकार ने इसे फ्री कर दिया है यह गरीबों के लिए वरदान साबित होगी।
वही डबवाली से अपनी बेटी का इलाज करवाने आई महिला परमजीत कौर ने बताया कि यह योजना काफी अच्छी योजना है और इससे गरीब परिवार के लोगों को काफी लाभ मिलेगी। उन्होंने कहा की डबवाली के अस्पताल में भी इस तरह की फ्री सुविधा की जाए तो यहां सिरसा में नहीं आना पड़ेगा।
नेपाल : सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 5 घायल
भारत सभी नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
प्रवासी राजस्थानियों के लिए बनेगा विशेष विभाग : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope