-स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही पुलिस की प्राथमिकता: पुलिस अधीक्षक डबवाली
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डबवाली। पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व प्रभारी थाना सदर डबवाली इंस्पैक्टर प्रताप सिंह की मौजूदगी में जिला पुलिस डबवाली व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च किया । जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए डबवाली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना सदर डबवाली के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने फलैग मार्च निकाला गया है । इस दौरान उन्होंने कहा कि मताधिकार आपका अधिकार है इसलिए आप अपने मत का निडर होकर प्रयोग जरूर करें। यह फ्लैग मार्च गाँव पन्नीवाला मोरीका गाँव से होते हुए ,फुलो , चट्ठा, तिगड़ी , पाना ,पन्नीवाला रुलदु, हैबुआना , निलावाली व गाँव मांगेआना तक ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया ।
इस फ्लैग मार्च के द्वारा आमजन के मन में सुरक्षा व भाईचारे की भावना को बनाए रखना है । वही चुनाव को प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी संदेश दिया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डबवाली ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी अवैध नशीला पदार्थ बिकता हुआ दिखाई दे या आपको कुछ इस बारे में मादक पदार्थो बारे कोई भी जानकारी हो तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से स्वपन करवाने में डबवालीर पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल, थाना प्रबंधक सदर डबवाली, इंस्पैक्टर प्रताप सिंह व भारी संख्या में जिला पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद थी ।
भारत की 'पड़ोसी प्रथम' नीति में मालदीव का अहम स्थान: पीएम मोदी
मंत्रियों की समिति ने की एसआई भर्ती में धांधली की पुष्टि : सवाल क्या ये बड़े मगरमच्छ सच में पकड़ पाएंगे?
कराची विस्फोट: बीजिंग ने पाकिस्तान से चीनी नागिरकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा
Daily Horoscope