सिरसा। नाथुसरी चोपटा में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन सब यूनिट नाथूसरी कलां द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उप मंडल कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर तीन घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बाद में उपमंडल अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने के ठोस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना स्थगित किया।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उप मंडल कार्यालय नाथूसरी कलां में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे सब यूनिट प्रधान खुशीराम गाट, सर्कल सचिव मदनलाल, विजेंद्र, रवि, शीशपाल नेहरा यूनिट कैशियर, भीम सिंह, हरदीप, प्रदीप सहित कई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि यूनियन द्वारा उपमंडल अधिकारी को एक मांग पत्र दिया गया था। जिसमें टी एंड पी उपलब्ध करवाना, तकनीकी स्टाफ को क्लर्क सीटों से हटाकर फील्ड में लगाना, स्टोर से सामान लाने के लिए व बैंक में कैश जमा करने के लिए गाड़ी उपलब्ध करवाना, शिकायत केंद्र पर वर्कलोड अनुसार स्टाफ को लगाना, इत्यादि मांगों को पूरा करने के लिए पहले अवगत करवाया गया था।
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन शुरू किया। 3 घंटे बाद उपमंडल अधिकारी वीरेंद्र कंबोज ने कर्मचारियों से बातचीत शुरू की और उनकी मांगों पर विचार करने को कहा। इस पर कर्मचारियों ने अपना धरना स्थगित कर दिया।
किसानों के 'दिल्ली मार्च' से पहले बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आरबीआई एमपीसी बैठक की घोषणाओं से पहले सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope