सिरसा। श्री श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान (पंजीकृत) सिरसा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलनिया में डोनेशन ड्राइव तथा पौधारोपण का आयोजन किया गया। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल बतौर मुख्यातिथि तथा विजय सचदेवा बीआरसी तथा योगाचार्य सुरेश तायल वशिष्ठ अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। विद्यालय के प्राचार्य सतीश मित्तल तथा कार्यक्रम संयोजक अनुपमा शर्मा तथा विद्यालय स्टाफ के अति सुंदर आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान संरक्षक सुभाष वर्मा ने दान का महत्व बताते हुए कहा कि हर छोटे बड़े को सामथ्र्य अनुसार जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर योगाचार्य सुरेश तायल ने योग को स्वस्थ जीवन का आधार बताया तथा वर्तमान परिवेश में स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामवासियों के आग्रह करने पर योगाचार्य सुरेश तायल ने शीघ्र ही एक योग शिविर गांव में लगाने के लिए आश्वस्त किया। संस्थान अध्यक्ष पवन रहेजा ने आह्वान किया कि सावन माह में हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा एक साल उसकी सम्पूर्ण देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने खुले दिल से जरूरतमंदों के लिए सहयोग दिया और 21 पौधे लगाकर उनको सेवा संभाल के लिए अंगीकृत किया। मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए अध्यापकों को श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में कोषाध्यक्ष प्रवीण महिपाल ने स्कूल प्रबंधन एवं सभी सहयोगियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेश कुमार मेहता, देवमित्र शास्त्री, विपिन गुप्ता, जितेंद्र नरूला, सतपाल, अमित सहारण, दीपक, रितेश, ओमप्रकाश, एसएमसी के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण सम्मिलित हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope