सिरसा। रानियां रोड़ क्षेत्र की बंद पड़ी रजिस्ट्रियों, व्यापारियों और प्रॉपर्टी एडवाजरों की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इन समस्याओं का समाधान करने के लिए दा रानियां रोड प्रॉपर्टी सलाहकार एसोसिएशन की पहली बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित एडवाइजरों ने प्रधान प्रवीण छाबड़ा उर्फ रिंकू ने कहा कि रानियां रोड क्षेत्र में दरपेश प्रोपर्टी संबंधी समस्याओं को उठाया जाएगा और सभी ने एक जुट हो कर इनके समाधान का संकल्प लिया। सदस्यों ने हर महीने एसोसिएशन की एक बैठक करने का भी फैसला लिया ताकि किए गए कामों को समीक्षा हो सके और आगामी फैसले लिए जा सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर संगठन संयोजक बिट्टू नागपाल, संजीव खेमका, उपप्रधान महावीर गुज्जर, मुख्य सलाहकार अमृतपाल सिंह मीडिया सलाहकार कश्मीर कंबोज कानूनी सलाहकार सुभाष कंबोज, महासचिव सुरजीत अरोड़ा, कुलदीप सिंह उर्फ़ रिंकू राहुल नागपाल, किशोर कालड़ा, योगेश मिड्ढा, गौरव सेठी, सुभाष लूथरा, सतपाल उपवेजा, प्रदीप सुखीजा, गुरदित सिंह,बंटी सेठी, रवि कांडा, नरिंदर पाल सिंह भिंडर, अरुणपाल सिंह (गग्गी), सन्नी नागपाल, बलकरण सिंह बराड़, पवन मास्टर, अमित मक्कड़ सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope