• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वृक्षों के बिना सृष्टि और जीव की कल्पना नहीं की जा सकती: डीएसपी सुभाष चंद्र

Creation and life cannot be imagined without trees: DSP Subhash Chandra - Sirsa News in Hindi

सिरसा। सामाजिक संस्था यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आओ पेड़ लगाएं मुहिम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 500 से भी अधिक गुलाब, रात की रानी, लाइजोस्टोनिया, मोतिया, बोतल पाम, चमेली, मरुआ के पौधे लगाए गए। इस अभियान में बतौर मुख्यातिथि डीएसपी सिरसा सुभाष चंद्र ने शिकरत की, जबकि उनके साथ जयदेव सहदेव जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व यंग इंडिया ऑर्गनाइजेशन के संरक्षक ललित जैन, यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन सिरसा वूमन विंग चेयरपर्स ममता शर्मा, यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन सिरसा की वाइस चेयरपर्सन अरशप्रीत धींगड़ा, यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन सिरसा प्रोजेक्ट चेयरमैन धीरज गोयल, प्रमुख समाजसेवीका रिया फुटेला, प्रमुख समाजसेविका डाइटिशियन पूजा बंसल, लायंस क्लब सिरसा के अध्यक्ष लायन पुनीत मित्तल एडवोकेट, प्रमुख समाजसेवी प्रवीण कुमार मौजूद रहे। पौधारोपण अभियान में संस्था द्वारा, लायंस क्लब सिरसा अमर, आदर्श वाटिका सोसायटी सिरसा ने भी अपना विशेष योगदान दिया। संस्था द्वारा शहर की आदर्श वाटिका पार्क, नजदीक किडजी स्कूल, सी ब्लॉक सिरसा के प्रांगण पौधे रोपित किए गए। मुख्यातिथि डीएसपी सुभाष चंद्र ने कहा कि सृष्टि, प्रकृति और पर्यावरण व जीवों को जीने के लिए जिस हवा, पानी, खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है, वो सिर्फ पेड़-पौधों की देन है। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर पौधारोपण अभियान समय-समय पर चलाना चाहिए और पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। आर्गेनाइजेशन के महासचिव संदीप चलाना ने बताया कि भारतीय संस्कृति में पृथ्वी को मां की संज्ञा दी गई है और यह सभी जीवों का भरण पोषण करती है। इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी धरती की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धरती के बढ़ते तापमान को नियंत्रित रखने लगातार कम हो रही वर्षा एवं जलवायु परिवर्तन से अप्रत्याशित मौसम के प्रभाव को कम करने वृक्षारोपण अति आवश्यक है। इसलिए संस्था के माध्यम से युवाओं को जोडक़र अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष हेमंत कक्कड़ ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन सिरसा के संरक्षक नरेंद्र धंगड़ा, संस्थापक अध्यक्ष लायन मोहित सोनी, उपाध्यक्ष अतुल बंसल, कानूनी सलाहकार शुभम भर्तिया, समाजसेविका प्रवीण मिड्ढा, दिव्या मिढ़ा बैनीवाल, डा. किरण यादव, भाजपा नेता सुरेंद्र आर्य, श्री लखदातार सेवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र सैन, कोषाध्यक्ष उग्रसैन सिहाग, समाजसेवी गौरव बजाज, जॉनी सोनी, दीपक शर्मा, अमृत कौर धींगड़ा, रमन धींगड़ा, रॉबिन धींगड़ा, रुवीर धींगड़ा, रूहानी धींगड़ा, राजेश भाम्भू, राज कुमार गोयल, पीस कमेटी के अध्य्क्ष शशिकांत रोहिल्ला, सुभाष कुमार, विश्व मेरा परिवार सेवा संस्था के अध्यक्ष बलदेव डावड़ा, महासचिव सतपाल चावला, जानू सोनी, हरीश कटारिया, सुनील बंसल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गु्रप की अध्यक्ष सुमन वर्मा, बिमला रानी, सविता गोयल, रेंबो अकेडमी के डायरेक्टर राकेश फुटेला, अक्षय भाटिया, एक उम्मीद एक मौका टीम के सदस्य सुरेंद्र बब्बर, रवि वर्मा, हरमन, लवीश, दीपक शर्मा व अन्य लोग उपस्थिति थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Creation and life cannot be imagined without trees: DSP Subhash Chandra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, social organization young india organization, plant trees campaign, plantation campaign, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved