सिरसा। सिरसा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। लंबे समय से सिरसा वासियों की मांग थी कि यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाए, और अब यह सपना साकार हो रहा है। 832 करोड़ रुपये की लागत से सिरसा में 500 बैड का मेडिकल कालेज बनाया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह कालेज हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के प्रयासों से संभव हुआ है, जिन्होंने जब सरकार में थे, तब इस कालेज के निर्माण की मंजूरी दिलवाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। सिरसा में मेडिकल कालेज के निर्माण की मंजूरी देने के बाद, महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कुरुक्षेत्र से वर्चुअली शिलान्यास किया था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हाइप्रचेज कमेटी की बैठक में टैंडर प्रक्रिया को मंजूरी दी गई थी, और अब यह मेडिकल कालेज शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। दो साल में इस कालेज का निर्माण पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है।
मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया में तकनीकी सहायक उदयभान ने भूमि का निरीक्षण किया, और साफ-सफाई का काम शुरू करवाया। 500 बैड के इस कालेज से सिरसा और आसपास के क्षेत्र के लोग दिल्ली, जयपुर या हिसार जाने से बच सकेंगे। इसके साथ ही यह मेडिकल कालेज सिरसा के बच्चों को भी डॉक्टरी की पढ़ाई करने का अवसर देगा।
पूर्व विधायक गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने सिरसा में मेडिकल कालेज के निर्माण को संभव बनाया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, ‘नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैम्प’ में होंगे शामिल
मीडिया को रोके जाने पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा- भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया
Daily Horoscope