सिरसा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के सिरसा में भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ने देश से झूठ बोला है। नरेंद्र मोदी ने 15 लाख का झूठा वादा किया है। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने सिरसा की चुनावी रैली को संबाेधित करते हुए कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं सिरसा की जनता और किसानों को बताना चाहता हूं कि मोदी नकली वादे करते हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे। 15 लाख नहीं आने वाले, लेकिन मेरा वादा है कि 72 हजार जरूर आ जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अनिल अंबानी को भी चोर बताया। राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी ने कभी जहाज तक नहीं बनाया, भाजपा सरकार ने उसे राफेल बनाने का कांट्रैक्ट दे दिया। ये सरासर गलत है, मामले में जो भी घपले और ठगी हुई है। उसका सच जल्दी ही लोगों के सामने आ जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर दो बजट पेश किए जाएंगे। एक नेशनल बजट और दूसरा किसानों का बजट होगा। कांग्रेस की सरकार किसानों और युवाओं पर फोकस करते हुए देश का विकास करेगी। हर वर्ग के साथ मिलकर हर वर्ग का विकास करने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है।
अमरावती हत्याकांड: एनआईए ने महाराष्ट्र में कई जगहों पर ली तलाशी
सलमान खान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी
रामविलास की सियासी विरासत पर कब्जे को लेकर चाचा, भतीजा में मची है होड़
Daily Horoscope