सिरसा। चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर, दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर...के दोहे की पंक्तियों को सार्थक करते हुए शहर का जयदेव-सहदेव जैन चैरिबेटल ट्रस्ट लगातार समाजसेवा के कारवां को आगे बढ़ा रहा है।
ललित जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को 12 गौशालाओं को 2-2 लाख रुपए के चैक वितरित किए। जिनमें श्रीकृष्ण परनामी गौशाला कंवरपुरा-कुसुंबी, श्री नंदी गौशाला रंगड़ीखेड़ा, श्रीराधाकृष्ण गौशाला कर्मगढ़, आदर्श गौशाला गुडियाखेड़ा, ग्रामीण गौशाला, श्रीकृष्ण गौशाला, श्री दुर्गा गौशाला समिति, बाबा भूमणशाह गौशाला ट्रस्ट मंगाला, श्रीकृष्ण गौशाला सकताखेड़ा, श्री गिरधर गोपाल गौशाला धिंगतानियां, श्री कृष्ण परनामी गौशाला चौबुर्जा व श्रीकृष्ण परनामी गौशाला हंजीरा शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से इससे पूर्व भी विभिन्न गौशालाओं व सामाजिक संस्थाओं को 3 करोड़ से अधिक राशि के चैक वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट का निर्माण परम गौभक्त व समाजसेवी उनके स्व. पिता एडवोकेट अभयनंदन जैन ने समाजहित में किया था और जब तक शरीर में सांसें हंै, यह समाजसेवा का कारवां इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगा।
- खासखबर नेटवर्क
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, चालीस साल में पहली बार खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope