• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीकेई टीम ने 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों को लेकर गांव बचेर में की मीटिंग

BKE team held a meeting in village Bacher regarding the preparations for the tractor march on January 26 - Sirsa News in Hindi

सिरसा। भारतीय किसान एकता (बीकेई) टीम ने 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों को लेकर आज गांव बचेर में महत्वपूर्ण मीटिंग की। इस दौरान सुभाष झोरड़ और नरेश सहारन नथोर ने केंद्र सरकार से एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित किसानों की सभी लंबित मांगों को लागू करवाने के लिए अपनी आवाज़ बुलंद की।
नरेश सहारन ने कहा कि किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए 26 जनवरी को हर किसान का ट्रैक्टर सड़कों पर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की मांगों को सरकार द्वारा नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, जिसके कारण खनौरी, शंभू और रतनपुरा बॉर्डरों पर 346 दिनों से धरने की स्थिति बनी हुई है। खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 59 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, और उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च पूरे देश में होगा।

गांव बचेर और नथोर में आयोजित मीटिंग में यह तय किया गया कि इन गांवों के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक बणी अनाज मंडी और आसपास के बाजारों में ट्रैक्टर मार्च करेंगे। इस मार्च में गांव बचेर के भागीरथ, सुभाष, सत्य, बृजलाल, श्रीचंद, सुरेंद्र, सरजीत, ईश्वर, संतोष, अमित शर्मा, रमेश, पाली राम, बंटी वर्मा और नथोर के वजीर सिंह, जयकरण, धनराज, गोपी राम, लादू राम, सुभाष, नरेश, रामकुमार, रामसिंह, उद्यमी राम, रामस्वरूप और रजत सहित कई प्रमुख किसान नेता उपस्थित रहे।

इस मीटिंग के दौरान किसानों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अपनी मांगों के लिए और अपने हक़ के लिए लड़ा करते रहेंगे, और इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BKE team held a meeting in village Bacher regarding the preparations for the tractor march on January 26
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bke, team, meeting, village, bacher, regarding, preparations, tractor, march, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved