सिरसा। भारतीय किसान एकता (बीकेई) टीम ने 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों को लेकर आज गांव बचेर में महत्वपूर्ण मीटिंग की। इस दौरान सुभाष झोरड़ और नरेश सहारन नथोर ने केंद्र सरकार से एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित किसानों की सभी लंबित मांगों को लागू करवाने के लिए अपनी आवाज़ बुलंद की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नरेश सहारन ने कहा कि किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए 26 जनवरी को हर किसान का ट्रैक्टर सड़कों पर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की मांगों को सरकार द्वारा नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, जिसके कारण खनौरी, शंभू और रतनपुरा बॉर्डरों पर 346 दिनों से धरने की स्थिति बनी हुई है। खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 59 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, और उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च पूरे देश में होगा।
गांव बचेर और नथोर में आयोजित मीटिंग में यह तय किया गया कि इन गांवों के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक बणी अनाज मंडी और आसपास के बाजारों में ट्रैक्टर मार्च करेंगे। इस मार्च में गांव बचेर के भागीरथ, सुभाष, सत्य, बृजलाल, श्रीचंद, सुरेंद्र, सरजीत, ईश्वर, संतोष, अमित शर्मा, रमेश, पाली राम, बंटी वर्मा और नथोर के वजीर सिंह, जयकरण, धनराज, गोपी राम, लादू राम, सुभाष, नरेश, रामकुमार, रामसिंह, उद्यमी राम, रामस्वरूप और रजत सहित कई प्रमुख किसान नेता उपस्थित रहे।
इस मीटिंग के दौरान किसानों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अपनी मांगों के लिए और अपने हक़ के लिए लड़ा करते रहेंगे, और इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में समारोह की तैयारी जारी
'चीन पर सैम पित्रोदा का बयान, गलवान के शहीदों का अपमान' : सुधांशु त्रिवेदी
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट, रंगाई-छपाई फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश
Daily Horoscope