• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भक्त नामदेव जी ने सभी के भले के लिए काम किया था: कुमारी सैलजा

Bhakt Namdev ji worked for the welfare of all: Kumari Selja - Sirsa News in Hindi

कालांवाली। भगत नामदेव जी की 754वीं जयंती के अवसर पर सुखचैन रोड, कालांवाली स्थित भगत नामदेव धर्मशाला में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खुले पंडाल में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया और कीर्तन दरबार सजाया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचीं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने भगत नामदेव धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
कुमारी सैलजा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के समय संतों ने सेवा कर समाज को एकत्रित करने का काम किया था। भक्त नामदेव ने सभी के भले के लिए काम किया था और उन्हें एकत्रित करने की सेवा की थी। आज के समय लोग राजनीति में आकर जनता की सेवा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बुजुर्गों ने पहले इस क्षेत्र की सेवा कर क्षेत्र का विकास करवाने का काम किया और अब लोगों ने उनको सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा जो शहर के सभी वर्गों के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। इससे सभी समाज के लोग एकजूट होते हैं।

इस मौके पर कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब तिलोकेवाला के मुख्य सेवादार बाबा गुरमीत सिंह, सोहन सिंह सरपंच थराज और क्षेत्र की कई राजनीतिक और धार्मिक हस्तियां शामिल हुईं। इस अवसर पर पढ़ाई और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और समाज में अच्छा कार्य करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भगत नामदेव सभा के संरक्षक मास्टर सुखदर्शन सिंह, भोला सिंह, डॉ. दर्शन सिंह, जीपी रतन, एडवोकेट हरप्रीत सिंह औलख सहित सभा के पदाधिकारी व सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

निधन पर जताया शोक:

सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला कालांवाली आगमन दौरान कांग्रेस नेता सहज राम का कुछ दिन पूर्व निधन होने पर उनके निवास पर शोक जताने पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस नेता इंद्र जैन की भाभी का निधन होने पर व शहर के व्यापारी स्व. मंगत राय की धर्मपत्नी का निधन होने पर उनके आवास पर शोक जताने पहुंचे।

सरकार अन्नदाता को प्रताड़ित कर रही है: सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस तरह से 2 साल पहले किसानों के साथ भाजपा सरकार ने तानाशाही की थी, उसी तरह से एक बार फिर अब शंभू बॉर्डर के ऊपर किसानों के ऊपर सरकार द्वारा बर्बरता जा रही है। अन्नदाता को प्रताड़ित किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे निहत्थे किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, किसानों को रोका जा रहा है। किसानों की जायज मांगों के ऊपर भी सरकार बातचीत नहीं कर रही है। आज एक बयान में उन्होंने कहा कि अगर देश का किसान खुशहाल नहीं होगा, तो देश कभी भी उन्नति नहीं कर सकता। इसलिए केंद्र सरकार को किसानों के साथ बातचीत करके उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार संसद के अंदर भी विपक्ष के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है। विपक्ष के नेताओं को जनता की आवाज नहीं उठाने दिया जाता और ना ही कोई मुद्दा उठाने दिया था। भाजपा सरकार मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhakt Namdev ji worked for the welfare of all: Kumari Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kalanwali, bhagat namdev ji, ceremony, blood donation camp, sirsa mp, kumari selja\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved