सिरसा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर लगे दुराचार जैसे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए श्री ब्राह्मण सभा रजि. सिरसा के प्रधान अर्जुन शर्मा ने कहा कि यह आरोप एक षड्यंत्र के तहत ब्राह्मण समाज के बढ़ते वर्चस्व को तोड़ने की कोशिश है। शर्मा ने शनिवार को गीता भवन मंदिर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा संगठित रहा है और इस प्रकार की घिनौनी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विरोधी मोहन लाल बड़ोली के चरित्र हनन की कोशिश कर रहे हैं, जबकि समाज इस झूठे आरोप से आहत और आक्रोशित है। विप्र सेना के प्रदेश प्रभारी रामानंद शास्त्री ने कहा कि झूठे आरोपों के बावजूद सत्य और धर्म की राह पर चलने वाले मोहन लाल बड़ोली को कभी पराजित नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मामले को पैसे और पद के लिए रचा गया षड्यंत्र बताया और यह भी कहा कि ब्राह्मण समाज का एकजुट होना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है।
शास्त्री ने समाज से आह्वान किया कि वे अपने प्रिय नेता का समर्थन करें। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope