• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अग्रवाल सभा 3 अक्तूबर को धूमधाम से मनाएगी जयंती समारोह

Agrawal Sabha will celebrate the birth anniversary with great pomp on October 3 - Sirsa News in Hindi

सिरसा। अग्रवाल सभा सिरसा की कार्यकारिणी कि मीटिंग सिरसा क्लब के हॉल में आयोजित की गयी। मीटिंग में आगामी 3 अक्तूबर 2024 को महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा सिरसा द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य जयंती समारोह आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम संयोजक नवजीवन बंसल, शील बंसल, घनश्याम मित्तल, संदीप डिंगवाला, अजय जिंदल, पवन साहूवाला, अनीश गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 3 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से नवनिर्मित भवन श्री अग्रवाल सेवा सदन में माल्यार्पण एवं कुलदेवी महालक्ष्मी हवन एवं ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है। शाम को स्थानीय निशुराज रिसोर्ट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया एवं गरबा नाईट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गुजरात का विख्यात डांडिया पंडाल एवं बड़े गुजराती कलाकार बुलाये गये हैं। कार्नीवाल गेम्स, चाट स्टाल्स, सेल्फी गार्डन, डांस एवं ड्रेस कॉम्पिटीशन, सहभोज और बहुत से सरप्राइज भी रखे गये हैं।
उन्होंने बताया कि सिरसा में पहली बार ऐसा भव्य आयोजन किया जा रहा है और सभी अग्र बंधु सपरिवार इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। शाम के कार्यक्रम में प्रविष्टि हेतु एंट्री पास रखा गया है, जिसे कोई भी व्यक्ति अग्रवाल सभा सिरसा के कार्यालय से प्राप्त कर सकता है।
मीटिंग के दौरान कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा पर विचार-विमर्श किया गया और वहां उपस्थित सभी सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई। अग्रवाल सभा सिरसा के महासचिव अंजनी कानोडिय़ा ने बताया कि सिरसा के अग्र समाज में कार्यक्रम के प्रति भारी जोश है।
अग्रवाल सभा सिरसा ऐसे कार्यक्रम पहले भी करती रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। प्रधान गौरव गोयल ने सभी से अपील की कि सभी अग्र बंधु परिवार सहित श्री अग्रवाल सेवा सदन में होने वाले महा लक्ष्मी हवन एवं ब्लड डोनेशन कैंप में जरूर शामिल हों और कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
मीटिंग में नरेश बनी वाले, भूषण गर्ग, शीतल झूंथरा, भारत खजांची, गोपाल कागजी, सत प्रकाश गोयल, संजय गोयल, एडवोकेट राजीव गुप्ता, अतुल रातूसरिया, सतीश हिसारिया, अश्वनी बंसल, भीम सिंगला, नरेश जिंदल, राज कुमार सिंगला, अमित सिंगला, नितिन सतनाली, विकास गोयल, मोनू बंसल, चेतन बंसल इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Agrawal Sabha will celebrate the birth anniversary with great pomp on October 3
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, executive meeting, agrawal sabha, sirsa club, jayanti celebration, maharaja agrasen jayanti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved