सिरसा। अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बुधवार को ओढां अनाज मंडी में सुविधाओं का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने क्षेत्र में पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को फसल खरीद को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने मंडी में बिजली, पानी, सफाई, शौचालयों आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए ताकि फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अतिरिक्त उपायुक्त ने ओढां क्षेत्र के पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग व बुजुर्गों मतदाताओं के लिए रैंप सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल, बिजली, टेबल व कुर्सियों के साथ-साथ छांव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में जहां कहीं भी कमी नजर आए, उसे शीघ्रता से दूर किया जाए ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope