सिरसा। सिरसा के ऐलनाबाद क्षेत्र में पुलिस ने 36 ग्राम हेरोइन बरामदगी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए ऐलनाबाद के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्पण पुत्र रोहताश निवासी रानियां रोड सिरसा और नवीन पुत्र हनुमान निवासी केलनिया रोड सिरसा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह मामला 29 अक्टूबर 2023 का है, जब एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम भावदीन टोल प्लाजा के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रोककर 36 ग्राम हेरोइन फेंक दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हेरोइन जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
काफी प्रयासों के बाद, पुलिस को आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा, और आगे की पूछताछ के जरिए नशे के इस नेटवर्क के अन्य पहलुओं का पता लगाया जाएगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope