• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए काम को लेकर जारी किया जाए श्वेत पत्र : सैलजा

A white paper should be issued on the work done in the name of Smart City in Haryana: Selja - Sirsa News in Hindi

सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में करनाल, फरीदाबाद और अंबाला को स्मार्ट सिटी बनाने की सबसे पहले पहल की गई थी इसके बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने प्रोजेक्ट में सात शहरों को जोड़ा है। इसमें हिसार, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, और यमुनानगर शामिल हैं। इन सात शहरों के समुचित विकास की योजना तैयार की गई थी। जहां पर बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज, प्रदूषण आदि की स्थिति को सुधारा जाना था। ये कथित स्मार्ट सिटी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। सरकार को स्मार्ट सिटी पर अपनी ङ्क्ष स्थिति स्पष्ट करते हुए श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता को भी पता चल सके कि विकास के नाम पर किस प्रकार घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटी मिशन को एक योजना लांच की थी। जिसके शुरुआत देश के 110 शहरों का चयन किया गया। हरियाणा में दो शहरों फरीदाबाद का 21 मई 2016 को तो करनाल का 28 जून 2018 को चयन किया गया। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत कुल 45 परियोजनाएं है जिनकी कुल लागत 930 करोड और करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत कुल 121 परियोजनाए जिनकी कुल लागत 929.77 करोड़ रुपये है। केंद्र और राज्य सरकार के बीच 50:50 धन का प्रावधान किया गया। करनाल स्मार्ट सिटी लि. को 10 फरवरी 2025 तक परियोजना फंड और ए एंड ओई फंड के तहत कुल 980 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई जिसमें से 872. 50 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च की गई और अभी 107. 50 करोड़ की राशि शेष बची है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जितनी धनराशि करनाल और फरीदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च दिखाई गई है उसको देखते हुए धरातल पर कोई काम दिखाई नहीं दे रहर है, ऐसी ही स्थिति उन शहरों की थी है जिनका स्मार्ट सिटी के लिए चयन किया गया। 2041 तक गुड़गांव की आबादी 40 लाख तो फरीदाबाद की आबादी 30 लाख हो जाएगी। ऐसे में छोटे व मध्यम शहरों में विकास की जरूरत है क्योंकि वहां अभी ज्यादातर कॉलोनियां प्राइवेट लोगों द्वारा ही बसाई जा रही है। सरकार क्या कर रही है यही बात जनता जानना चाहती है। ऐसे में सरकार की चाहिए कि वह स्मार्ट सिटी को लेकर श्वेत पत्र जारी करे।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि बार बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह करती आई है और अब तक जनता भी जान चुकी है कि भाजपा सरकार जुमलेबाज है। वह जो कहती है वह करती नहीं है। कुमारी सैलजा ने स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर जमकर घोटाले का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये पानी में बहाकर भी लोगों को गंदगी के ढेर मिल रहे हैं। टूटी-फूटी सड़कों पर हिचकोले खाने को मिल रहे हैं। आज फरीदाबाद के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
कचरा प्रबंधन के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, पर कचरा प्रबंधन दिखाई नहीं देता। हालात ये हैं कि लोग फरीदाबाद को स्लम बस्ती के नाम से जानते हैं। बरसात में साइबर सिटी गुरुग्राम में होने वाली दुर्गति सभी ने देखी है। करनाल में अवैध कॉलोनियां पनप रही हैं। कॉलोनियां में मूलभूत सुविधाएं तो दूर, बल्कि गंदगी और जलभराव की समस्या का समाधान तक नहीं हो पाता। स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिए गए। हरियाणा में अनेक शहर ऐसे है जहां पर लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। - प्रेस रिलीज

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A white paper should be issued on the work done in the name of Smart City in Haryana: Selja
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, mp kumari selja, smart cities, haryana, karnal, faridabad, ambala, urban local bodies department, hisar, panchkula, panipat, rohtak, sonipat, yamunanagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved