सिरसा। लायंस क्लब जनपद 321- ए3 की प्रथम महिला प्रांतपाल लायन सुधा कामरा के जन्मदिवस पर विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली व हरियाणा के लायंस क्लब्स ने बाल नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया। इसी श्रृंखला में लायंस क्लब सिरसा उमंग ने गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनाज मंडी में बच्चों की दृष्टि जांच हेतु नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 504 बच्चों की दृष्टि जांच की गई। इसमें लगभग 70 बच्चे अपने दृष्टि दोष से अनभिज्ञ पाए गए। सहसचिव लायन राकेश मेहता ने बताया कि इस शिविर में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय गांधी, रीजनल गवर्नर लायन रवि अरोड़ा, नेत्र जांच प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक लायन सतपाल जोत, अध्यक्ष लायन रोहित चावला, उपध्यक्ष लायन विनोद सोनी, लायन विजय धींगरा, सहकोषाध्यक लायन जगदीश कक्कड़ तथा स्वास्थ्य प्रकल्पों के संयोजक लायन गगनदीप चावला सम्मिलित हुए। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय गांधी ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित किया तथा लायनिज में सेवा कार्य प्रणाली का उल्लेख किया तथा सभी उपस्थित लायन सेवकों तथा दायित्वधारियों को लायन पिन लगाकर सम्मानित किया। नेत्र जांच में लायन अरविंद्र सहगल तथा शिव चौक स्थित सिमरन ऑप्टिक्स का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उप प्राचार्य सुनील कुमार, तजिंदर पांडे तथा चिमन भारतीय ने लायंस क्लब सिरसा उमंग का आभार व्यक्त किया तथा समाज कल्याण के नियमित सेवा कार्यों के लिए सराहना की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
छठ घाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, छठी मईया का लिया आशीर्वाद
शाहरुख खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान से पूछताछ की, कहीं नहीं ले जाया गया: सीएसपी अजय कुमार
Daily Horoscope