सिरसा। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने बीती 15 जुलाई 2023 की रात्रि को थाना क्षेत्र के गांव धोलपालिया में हुई लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी मामलें में महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहताश पुत्र लालचंद निवासी गांव धोलपालिया के रुप में हुई है। पकड़े गए युवक रोहताश की निशानदेही पर फिलहाल कुछ चोरीशुदा नगदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है और इस घटना में जो भी संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया की इस संबंध में राजेंद्र पुत्र राम सिंह निवासी गांव धोलपालिया की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी।
गाजियाबाद पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, मुठभेड़ में दो घायल
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
अजमेर रेलवे स्टेशन से अगवा 4 साल की मासूम को गुजरात के साबरमती से किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope