चंडीगढ़। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (बीफॉर्मा) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से प्रारम्भ हो गई है। इसमें दाखिले लेने के इच्छुक प्रार्थी 31 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इसमें बी-फॉर्मा की कुल 60 सीटें हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा बीफॉर्मेसी कोर्स में ऑनलाइन कॉमन एंटे्रस टेस्ट (सीईटी) के रैंक के आधार पर इस पाठ्यक्रम में दाखिला होगा। यदि सीईटी वाले आवेदक उपलब्ध नहीं होते हैं या उनके आवेदन उपरांत सीट खाली रहती है तो बारहवीं के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सीईटी पास विद्यार्थियों से दाखिला फार्म की कोई फीस नहीं ली जाएगी। अन्य सामान्य श्रेणी के आवेदकों से 1000 रुपए व रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों से 700 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित पात्रता शर्तें तथा अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि पहली सितंबर को विभाग द्वारा पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें सफल आवेदक 4 सितंबर मध्य रात्रि तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी और इसमें सफल आवेदक 8 सितंबर मध्य रात्रि तक फीस जमा करवा सकेंगे। 9 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर खाली सीटों का विवरण अपलोड किया जाएगा।
इसके उपरांत, 11 सितंबर को यदि सीट्स रिक्त रहती हैं तो फिजिकल काउंसलिंग होगी। फिजिकल काउंसलिंग में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी 12 सितंबर मध्य रात्रि तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि इसके उपरांत भी कोई सीट खाली रहती है तो 15 सितंबर तक फर्स्ट-कम-फर्स्ट आधार पर सीटों को भरा जाएगा।
RPSC रिसर्च असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन: आज है अंतिम तिथि, रात 12 बजे तक करें अप्लाई
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत ने चीन को लगातार दूसरे साल पछाड़ा
सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2021, पात्रता जांच हेतु ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, ऑपथैल्मोलॉजी की विचारित सूची जारी
Daily Horoscope