• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीडीएलयू में पीजी पाठ्यक्रमों के दाखिले अब प्रवेश परीक्षा से होंगे

Admission to PG courses in CDLU will now be through entrance test - Sirsa News in Hindi

सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगें। शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के उद्देश्य से यह निर्णय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति मलिक ने कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप बनाकर उत्साहवर्धक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक रूप से भी दक्ष करना शैक्षणिक संस्थानों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। कुलपति ने कहाकि एनईपी-2020 को क्रियान्वित करने में सीडीएलयू ने अग्रणी भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में यूजीसी के साथ-साथ राज्य सरकार के माध्यम से जो भी गाइडलाइन्स आएंगी। उन्हें तत्परता से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीक ने अध्यापन कार्य को सरल बनाया है। एक अच्छा अध्यापक अपने विषय का नवीनतम ज्ञान विद्यार्थियों के साथ-साथ साझा करता है। कुलपति ने कहा कि पीएचडी पाठ्यक्रमों के दाखिले की प्रक्रिया मई के दौरान पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को राष्ट्र तथा समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप नवीनतम शोध विषयों का चयन करना चाहिए।
इस बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला देने का फैसला भी लिया गया। सभी विभागाध्यक्षों को 8 मई तक प्रवेश परीक्षा का सलेब्स शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता तथा परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को भेजना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की भाषा का फैसला भी विभागाध्यक्षों को ही लेना होगा।
प्रवेश परीक्षा में 50 मल्टीपल च्वाईस प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होंगे। यह परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। प्रवेश परीक्षा के अंदर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके अतिरिक्त यह भी फैसला लिया गया कि स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम में मेजर और माइनर कोर्सिज की एक सूची तैयार की जाए। जो आगामी शैक्षणिक सत्र से क्रियान्वित किया जा सकें। यह सूची 15 मई से पहले सभी विभागों को तैयार करनी होगी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Admission to PG courses in CDLU will now be through entrance test
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, devi lal university, postgraduate courses, entrance examination, vice chancellor, professor ajmer singh malik, haryana, career news in hindi, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved