• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

10 हजार पर नहीं, 50 हजार भर्तियां करने पर करेंगे मुख्यमंत्री के नाम का भंडाराः जयहिन्द

Will store the Chief Minister name not on 10 thousand but on 50 thousand recruitments: Jaihind - Rohtak News in Hindi

रोहतक। जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने मंगलवार को ग्रुप-सी का रिजल्ट निकाला है। यह रिजल्ट लगभग 12 हजार वैकेन्सिंयों का आना था। लेकिन, आया सिर्फ 10 हजार का। जिसमें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हम लोकसभा चुनाव से पहले 50 हजार भर्तियां करेंगे लेकिन नहीं की। जयहिन्द मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि जो यह रिजल्ट निकाला है क्या यह कोर्ट में उलझाने के लिए निकाला है। यह रिजल्ट सन्देह के घेरे में है। मुख्यमंत्री इस रिजल्ट की पारदर्शिता साबित करें।
जयहिन्द ने कहा बहुत से बच्चो ने उन्हें फोन करके इस रिजल्ट के बारे में बताया कि किस तरह से इस रिजल्ट में टेक्निकल, फैमिली आईडी व भिन्न-भिन्न प्रकार की गड़बड़ है। लगभग सैकड़ों बच्चे hssc के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने भी गए। इस रिजल्ट को लेकर कुछ दिन पहले बच्चो ने हिसार व अलग-अलग जगह भी प्रदर्शन किया था।
जयहिंद ने कहा कि जो ग्रुप-सी की 32 हजार वैकेन्सी थी। खुद सरकार ने यह कहा था कि इस सबका रिजल्ट हम एक साथ निकलेंगे, लेकिन निकला 10 हजार का। जो सोश्यो इकोनॉमिक श्रेणी के 2.5 से 5 नंबर बच्चों को मिलते हैं उसकी हाईकोर्ट ने कल की ही डेट दी थी। आज रिजल्ट निकाल दिया गया। बहुत से आवेदक इसी दुविधा में हैं कि किस आधार व किस श्रेणी के तहत यह रिजल्ट निकाला गया है। यहां तक कि खुद चेयरमैन भी यह नही बता पा रहे है कि किस तरह से यह रिजल्ट निकाला गया है।
जयहिंद ने कहा कि इससे अंदाजा लगा सकते है कि जो EWS के आवेदक थे, उन्होंने बताया कि उनकी कट ऑफ जनरल श्रेणी से भी ज्यादा पर गयी हुई है। जनरल श्रेणी में वैकेन्सी खाली हैं लेकिन EWS के आवेदक जिनके नंबर भी ज्यादा है उनकी वैकेन्सी खाली छोड़ दी गयी है। इस तरह के मामले फायर सर्विसेस व नर्सिंग में ज्यादा आए हुए है।
जयहिन्द ने बताया कि आज से एक साल पहले हमने रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली थी। उस समय मुख्यमंत्री साहब ने यह कहा था कि जयहिन्द बेरोजगार बच्चो को बहका रहा है और 50 हजार भर्तियाँ 2023 में करने का वादा किया था। अब 2023 जा चुका है। हमने तो यह तक कहा था कि अगर मुख्यमंत्री साहब 50 हजार भर्तियाँ करते है तो हम मुख्यमंत्री के नाम का भंडारा लगवाएंगे।
ईडी और सीडी से वही डरेगा जिसने कांड किए होंः
एक सवाल के जवाब में ईडी द्वारा जांच होने को जयहिन्द ने सही बताया। जयहिन्द ने कहाकि ईडी व सीडी से वही डरेगा जिसने कांड कर रखे होंगे। जयहिन्द ने एक मुहावरा भी बताया कि साँच को आँच क्या, इसका मतलब है कि जिसने कुछ गलत नही किया होगा उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। साथ ही जयहिन्द ने हर पार्टी के सभी नेताओं का नार्को टेस्ट होने की बात कही। हमे न्यायालय पर विश्वास करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Will store the Chief Minister name not on 10 thousand but on 50 thousand recruitments: Jaihind
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohtak, jaihind sena chief naveen jaihind, haryana staff selection commission hssc, group-c result, vacancies, chief minister manohar lal khattar, recruitments, lok sabha elections, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved