• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जो भगवान श्रीराम का नहीं वो किसी काम का नहीं, रामलला दर्शन के लिए जाने का आह्वान : धनखड़जो भगवान श्रीराम का नहीं वो किसी काम का नहीं, रामलला दर्शन के लिए जाने का आह्वान : धनखड़

What is not of Lord Shri Ram is of no use, appeal to go for Ramlala darshan: Dhankhar - Rohtak News in Hindi

चंडीगढ़। भगवान श्रीराम हर भारतवासी के घट में बसता है। हमारी श्रद्धा और आस्था का केंद्र है रामलला। जो भगवान श्रीराम का नहीं, वो किसी काम का नहीं हो सकता। बादली हल्के के गांव बुपनिया के शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में भागीदारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बहुत आश्चर्य होता है कि कांग्रेस और उनके घमण्डिया गठबंधन के साथी धार्मिक तुष्टिकरण के चलते रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध कर रहे थे। इन लोगों ने प्रभु श्रीराम को वर्षों तक टेंट में रखा। कोर्ट में रामजन्म भूमि का विरोध करने की सारी हदें पार कर दी थी कांग्रेस ने। कांग्रेस ने पहले भगवान श्रीराम को मिथक व काल्पनिक माना, फिर अदालतों में 21-21 वकील खिलाफ खड़े किए। धनखड़ ने कहाकि ये मोदी का बदला हुआ भारत है। देश की राजनीति में अब परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहाकि रामलला के दर्शनों के लिए चलेंगे। इसकी व्यवस्था की जाएगी। सभी चलेंगे। धनखड़ ने कहाकि हर भारतवासी के घट में राम बसता है। राम पर्याय हैं भारत के। हम मंदिरों व धार्मिक स्थलों को भगवान श्रीराम से जुड़ा हुआ पाते हैंं।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत हर भारतवासी को गर्व और गौरव की अनुभूति हो रही है। देश में ही नहीं दुनिया में जहां भी भारतीय हैं। उनका सीना चौड़ा हो गया है। दुनियाभर से श्रद्धालुओं की भीड़ रामलला के दर्शनों को लेकर आतुर है।
धनखड़ ने कहाकि कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया और 500 साल की प्रतीक्षा और देश की आजादी के बाद 75 साल चले आंदोलन उपरांत यह ऐतिहासिक पल आए। गांव गांव में मंदिर हैं। ये हमारे इष्टदेव हैं । हमारी प्राचीन परम्परा रही है कि सारे ग्रामवासी मिलकर धार्मिक कार्यक्रम करें एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करें। यह परम्परा आगे बढ़ती रहनी चाहिए। युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है ऐसे आयोजनों से।
धनखड़ ने शानदार ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने और उनको आमंत्रित करने पर क्षेत्र की सरदारी और ग्रामवासियों का धन्यवाद किया। इससे पहले राष्ट्रीय सचिव ने पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात सुना। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन समिति और क्षेत्र की सरदारी ने ओमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच डॉ आजाद, कोच जयवीर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-What is not of Lord Shri Ram is of no use, appeal to go for Ramlala darshan: Dhankhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, lord shri ram, heart of every indian, ramlala, center of reverence and faith, bjp national secretary, omprakash dhankhar, religious ritual, shiva temple, village bupania, badli halke, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved