रोहतक। गरनावठी गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया। भैंस के आगे बीन बजाते हुए प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने स्कूल भवन निर्माण में हो रही देरी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे मजबूरन खुद पहल करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गरनावठी गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को 2015-16 में कंडम घोषित कर तोड़ दिया गया था। ग्राम पंचायत ने 2019 में लोक निर्माण विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी के खाते में 5 करोड़ 43 लाख 97 हजार रुपये भी जमा करवाए थे। लेकिन 8 साल गुजरने के बावजूद अभी तक स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने सोमवार को मानसरोवर पार्क में एकत्र होकर भैंस के आगे बीन बजाते हुए लघु सचिवालय तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
गांव के सरपंच सत्यवीर सिंह, जिला पार्षद जयदेव डागर, सतगामा प्रधान श्रीपाल बालंद, और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल दादू ने कहा, "हम बार-बार अधिकारियों और मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। दो शिफ्टों में चल रही कक्षाओं के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अगर विभाग स्कूल का भवन नहीं बना सकता, तो पंचायत को यह जिम्मेदारी दे, हम खुद निर्माण करवा लेंगे।"
प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहे प्रभाव और स्कूल भवन की कमी पर अपनी चिंता व्यक्त की। जिला परिषद वार्ड 10 के सदस्य जयदेव डागर भी प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते नजर आए।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द स्कूल भवन का निर्माण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope