• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गौरक्षा और गोचर भूमि की रक्षा के लिए संत ने उठाया ये कदम

रोहतक। गायों के संरक्षण और गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संत ने एक एेसा कदम उठा दिया जिसे सुन कर हर कोई उनके समर्थन में आ गया। ये और कोई नहीं मानसरोवर पार्क में अनशन पर बैठे संत गोपालदास है। अपने मुद्दे के प्रति गंभीरता दिखाने और आम जन को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए संत पिछले कई दिनों से कोई न कोई एेसा काम कर देते है जिससे जनमानस उनसे जुड़ता दिख रहा है।
एेसा ही एक और काम संत गोपालदास ने कर दिया। अपने खून से धर्म अखाड़ों और मठों के शंकराचार्यों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने धर्म अखाड़ों के महंत और शंकराचार्यों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की। संत ने सरकार पर संवदेनहीन होने का आरोप भी लगाया।मंगलवार को संत गोपाल दास ने अपने खून से देश सभी 16 धर्म अखाड़ों और चारों शंकराचार्यों के नाम पत्र लिखा। संत ने कहा कि इस पत्र के जरिए देश में गाय पर हो रहे अत्याचार और गो वध पर चुप्पी तोड़कर धर्म की रक्षा करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे 33 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। न ही गोचरान की भूमि को मुक्त किया जा रहा है और न ही गोचरान विकास बोर्ड के गठन को सरकार आगे आ रही है। हालांकि सरकार के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर इन सभी मांगों पर मौखिक आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन मांग के अनुसार सरकार लिखित आश्वासन देने से बच रही है।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है। अगर सरकार की मंशा ठीक होती तो अब तक सभी मांग लिखित रूप में पूरी कर दी जाती। दूसरी ओर संत को समर्थन देने के लिए मध्यप्रदेश से ओमानंद, देवधर्म व भगवान परशुराम संघ प्रदेश अध्यक्ष सियाराम शास्त्री, प्रदेश सचिव तेलूराम कौशिक, रामनिवास अत्री, भारतीय किसान यूनियन महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोजनी चौधरी, जयहिंद मंच दिल्ली से कालीरमन मंगलवार को मानसरोवर पार्क में पहुंचे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The steps taken by the saint to protect the Gauraksha and the gochar land
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, rohtak news, steps, saint protect, gauraksha, gochar, land, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved