रोहतक। जिला पुलिस की सीआईए-1 की टीम ने ट्रक व कैंटर चालक के साथ मिलकर लोड़शुदा सामान को बेचने वाले गिरोह को पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सरगना सलाहुद्दीन को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। चोरीशुदा माल खरीदने वाले आरोपी महेश गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसे हुई जांच की शुरूआत -
गौरतलब है कि प्राईवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक गांव कुण्डल जिला भिवानी निवासी रामप्रताप ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी गाड़ी कैंटर नम्बर HR-61B-4567 का चालक सामान भरकर मुम्बई के लिए निकले था जो रास्ते में चालक गाड़ी सहित गायब हो गया। बाद में गाड़ी लावारिश हालत में कलानौर के पास खड़ी मिली है जो खाली थी। पुलिस नें कार्यवाही करते हुए जांच शुरु कर दी। मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहतक पंकज नैन ने मामलें की जांच सीआईए-1 को गहनता से करने के आदेश जारी किए। गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम से गाड़ी की लोकेशन की जांच की गई। छापेमारी करते हुए करनाल के पास से चोरीशुदा माल बरामद किया गया।
ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम -
जांच में पता चला है कि आरोपी वापी (गुजरात) में कारोबार करता है। वह एक गिरोह चलाता है जिसमे फर्जी लाईसैंस चालक व चोरीशुदा माल खरीदने वाले लोग शामिल है। चालक फर्जी लाईसैंस से अलग-2 कंपनियों में नौकरी करते है। जब भी गाड़ी में किमती सामान लोड़ होना होता है, चालक इसकी सूचना आरोपी सलाहुद्दीन को देते है। आरोपी सलाहुद्दीन सामान लोड़ होने से पहले ही चोरीशुदा माल को खरीदने वाले लोगो से माल का सौदा तय कर लेता है। उपरोक्त मामले में गाड़ी में 40 लाख का सामान लोड़ था जो चालक ने पहले ही बता दिया था।
आरोपी ने माल को 15 लाख रुपये में महेश गुप्ता को बेचने को सौदा किया था। माल को महेश गुप्ता के ठिकाने पर उतार कर चालक गाड़ी को कलानौर के पास लावारिस हालत मे छोड़कर फरार हो गया। जांच में आरोपी ने दो से तीन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। वारदात में शामिल चालक व अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope