रोहतक। सौतेले पिता की दरिंदगी की शिकार बनी दस वर्ष की बालिका के गर्भपात की इजाजत अब अदालत से लेनी होगी। डॉक्टरों की तरफ से गर्भपात के लिए मना करने के बाद बालिका की मांग ने अदालत में गर्भपात की इजाजत के लिए अर्जी लगाई दी है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बालिका के गर्भपात के लिए गठित डॉक्टरों के बोर्ड ने गर्भपात करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि बालिका के गर्भ को अधिक समय हो गया है और यह गर्भपात का उचित समय नहीं है। बोर्ड ने कहा कि अदालत से गर्भपात कराने की अनुमति लेनी होगी। इसके बाद बालिका की मां ने अदालत में गर्भपात कराने की अर्जी लगा दी है।
बालिका के गर्भपात के लिए बनाए गए पांच डाक्टरों के बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि गर्भपात करने के लिए सही समय नहीं है। इस समय बालिका का गर्भपात करने से उसकी जान को खतरा हो सकता है। डीएसपी पुष्पा खत्री का कहना है कि बालिका की मां ने कोर्ट में अर्जी लगाकर बालिका का गर्भपात कराने की इजाजत मांगी है। इस पर आज सुनवाई होगी।
शिंदे कैबिनेट विस्तार में 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, देखें तस्वीरें
बिहार में सियासी हलचल तेज,जद(यू) ने राज्यपाल से समय मांगा
यूपी में दुष्कर्म करने में रहा असफल तो आरोपी ने लड़के की कर दी हत्या
Daily Horoscope