रोहतक।
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के लिए एसवाइएल एक
राजनीतिक मुद्दा है, जिसे वह हल नहीं करना चाहती है, लेकिन इनेलो के लिए
यह जीने मरने का प्रश्न है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह
हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि हुड्डा केवल इस मुद्दे पर राजनीति कर
रहे है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने अपने दस साल के शासनकाल में एसवाइएल पर कोई काम नहीं किया
और अब केबल अखबारों में फोटों छपवाने के लिए बयान देते है। चौटाला ने
केन्द्र व प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर नौ जुलाई तक नहर खुदाई का काम
शुरू नहीं हुआ तो दस जुलाई को इनेलो पंजाब के सभी रास्तों को सील कर
देंगी। इनेलो नेता अभय चौटाला रविवार को गांव ईस्माइला में एसवाइएल के पानी
को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
संबोधित करते हुए इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी
तरह से चरमरा गई है। प्रदेश में रोजाना हत्याएं, बलात्कार, छीना झपटी की
घटनाएं आम हो गई है, लेकिन प्रदेश सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सिर्फ राग अलाप रही
है, जबकि वास्तविकता यह है कि लड़कियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं है और
स्कूल अपग्रेड कराने के लिए छात्राओं को सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए सरकार द्वारा कोई साधन
उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे है, जिससे प्रदेश की बेटियां शिक्षा से वंचित हो
रही है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी
दिलाने के आदेश दिए है, उसके बावजूद भी भाजपा सरकार प्रदेशवासियों को उसके
हिस्से का पानी दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। केवल भाजपा इसे
राजनीतिक मुद्दा बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने
भी इस मुद्दे पर कोई काम नहीं किया।
चौटाला ने कहा कि अगर पूर्व सीएम
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश के हित के लिए एसवाईएल के लिए आंदोलन करे तो
इनेलो पार्टी उनके साथ आने में कोई परहेज नहीं करेगी। मध्य प्रदेश के
मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की अभय सिंह चौटाला ने कड़े
शब्दों में निंदा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग
की कि वे मध्यप्रदेश के डीजीपी के खिलाफ तुरंत कारवाई कर हिंसा की जांच
करवा दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करे।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope