रोहतक। हरियाणा के रोहतक कोर्ट परिसर के बाहर महिलाओं के कपड़े पहनकर आए पांच बदमाशों ने एक कैदी सहित कई लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस वारदात में एक वकील सहित 3 लोगों को गोली लगी। एक शख्स की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। फायरिंग होने से कोर्ट परिसर में हडक़ंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह रोहतक के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस कैदियों को लेकर आ रही थी। उसी समय कोर्ट के बाहर बदमाशों ने विचाराधीन कैदी रमेश लुहार सहित पांच लोगों पर फायरिंग कर दी। बदमाश महिलाओं परिधान में आए थे। घायलों को तुरंत पीजीआई ले जाया गया, लेकिन एक शख्स की मौत हो गई। फायरिंग के पीछे काला बोहरिया गैंग का हाथ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। रमेश लोहार और काला बोहरिया में काफी पुरानी दुश्मनी है।
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी, 23,500 स्तर से ऊपर
ट्रंप ने की मतदाता पहचान को लेकर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका अब भी स्व-सत्यापन पर निर्भर
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope