रोहतक। रोहतक के एलिवेटिड पुल पर एक तेज़ रफ्तार कार में अचानक आग लग गई, लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई। घटना शाम के समय की है, जब बलम गांव के रहने वाले राहुल अपनी टैक्सी लेकर दवाई लेने के लिए एलिवेटेड पुल से गुजर रहे थे। तभी गाड़ी के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा, जो जल्दी ही आग में बदल गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोकी और बिना किसी देरी के गाड़ी से बाहर निकल गए। इसके बाद देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। राहुल ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी काफी जल चुकी थी।
हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और राहुल की सही समय पर ली गई कार्रवाई से वह पूरी तरह सुरक्षित रहे।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो वो भारत आते हैं : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope