रोहतक। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुंडू ने कहा कि आरटीई के 3 जून 2011 के नोटिफिकेशन के तहत आठवीं तक एक कमरा एक कक्षा के हिसाब से मान्यता दी जानी चाहिए। नौंवी से 12वीं तक नियमों में छूट देकर स्थाई मान्यता दी जाए। नौंवी से 12वीं की 134 ए की फीस निर्धारित कर जल्द से जल्द स्कूलों को दी जाए, क्योंकि सत्र 2015-16 से सात वर्षों की अभी तक फीस नहीं मिली है। साथ ही दूसरी से आठवीं की बकाया राशि भी जल्दी जारी की जाए।
संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक मानव रचना ग्लोबल स्कूल सुनारिया रोहतक में हुई बैठक में कुंडू ने यह बात कही। इसकी अध्यक्षता रोहतक के जिला प्रधान राजकुमार नरवाल ने की। बैठक में स्कूल बसों की आयु सीमा बढ़ाकर 20 वर्ष करने की मांग भी उठाई गई। क्योंकि स्कूल बसें हर रोज लगभग ज्यादा से ज्यादा 40 से 50 किलोमीटर ही चलती हैं। जबकि सरकारी बसें हर रोज 500 से 600 किलोमीटर चल रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वक्ताओं ने कहा अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को सरकार द्वारा दो साल के लिए बांड के रूप में निश्चित धनराशि जमा करवाने की जो छूट दी गई है, वह गलत है।
इस बांड राशि को हटाकर बिना शर्त दो साल के लिए नॉर्म्स पूरे करने की छूट दी जाए। ऐसे स्कूलों को दाखिला देेने की छूट मिले। चिराग योजना, नियम 134ए की जो भी राशि सरकार की ओर से बकाया है, सरकार उस राशि को तुरंत जारी करे। आरटीई एक्ट 2011 में संशोधन करके सरकार स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता रिन्यू करवाने का दबाव बना रही है। बार-बार प्रपत्र जारी करके स्कूल संचालकों को परेशान किया जा रहा है। इसलिए मांग उठाई गई कि स्कूल संचालकोें से सेल्फ डिक्लेरेशन लेकर मान्यता रिन्यू की जाए।
बॉक्स-संघ के सबसे बुजुर्ग ताराचंद बवानीखेड़ा ने सौंपी चाबीः
संघ के सबसे बुजुर्ग ताराचंद बवानीखेड़ा ने सम्मान के तौर पर प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू को नई क्रेटा गाड़ी की चाबी सौंपी। कुंडू ने कहा कि एक अप्रैल से दाखिले शुरू हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश के सभी स्कूलों का पोर्टल बंद पड़ा है। एमआईएस पोर्टल को तुरंत खोला जाए ताकि बच्चों के एडमिशन ऑनलाइन हो सके।
इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान संजय धत्तरवाल, प्रदेश महासचिव पवन राणा, अशोक कुमार व राजकुमार पाली, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र, प्रेस प्रवक्ता राजबीर ढाका, उप प्रधान श्यामलाल शर्मा, बलराज मुवाल, बलबीर वर्मा, ताराचंद, जगदीश भैंरो, सतीश तंवर, प्रदीप पूनिया, राजकुमार नरवाल, दयानंद बाजल, सुधीर सिंधु, अजय खुडिया, प्रदीप यादव, दर्शन दुपेड़ी, सुभाष गिल, जसवीर पानू, अशोक बास, सज्जन रोहिल्ला, अजीत शेखावत, मनोज सैनी, बीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
स्किल डेवलपमेंट के लिए भारत और मिस्र रणनीतिक सहयोग को करेंगे मजबूत
भारत में एंटरप्राइस जॉब के लिए महिलाओं के आवेदनों में 92 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी: रिपोर्ट
जेएनयू छात्र संघ चुनाव : अध्यक्ष समेत तीन पदों पर लेफ्ट की जीत, एक सीट एबीवीपी के पास
Daily Horoscope