रोहतक । आयकर विभाग (आई-टी) ने गुरुवार को हरियाणा में निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से जुड़े कई ठिकानों की तलाशी ली। कुंडू किसानों के आंदोलन से जुड़े रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी की कई टीमें रोहतक, गुरुग्राम और हिसार में कुंडू के दस्तावेजों की जांच के लिए तलाशी ले रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के समय कुंडू अपने गुरुग्राम स्थित आवास पर थे, जबकि उनके परिवार के सदस्य रोहतक में थे।
कुंडू हरियाणा की महम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं और राज्य में मनोहर लाल खट्टर सरकार के मुखर आलोचक हैं।
2019 के विधानसभा चुनावों के बाद, कुंडू ने राज्य में भाजपा-जेजेपी सरकार को समर्थन दिया था, लेकिन बाद में वापस ले लिया।
वह दिल्ली-हरियाणा टीकरी सीमा पर आंदोलनकारी किसानों को मुफ्त भोजन भी प्रदान कर रहे हैं, जहां किसान कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग तीन महीने से धरने पर बैठे हैं।
वह हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत की किसान महापंचायतों में भी हिस्सा लेते रहे हैं।
--आईएएनएस
संसद के मानसून सत्र का समापन- लोकसभा में सिर्फ 48 प्रतिशत ही हो पाया कामकाज
मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर रोक
नूपुर शर्मा विवाद: पत्रकार नाविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Daily Horoscope