रोहतक। जयहिन्द सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कहा कि वे शनिवार 27 जनवरी को रोहतक से ट्रैक्टर ट्रैली पर जींद के लिए कूच करेंगे। जहां वे मुख्यमंत्री केजरीवाल व भगवंत मान से SYL को लेकर सवाल पूछेंगे।
जयहिन्द ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय न मानकर सुप्रीम कोर्ट और संविधान का उल्लंघन कर रहे है और गणतंत्र को लठतंत्र बनाना चाह रहे हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल व भगवंत मान जींद में 28 जनवरी को आएंगे तो SYL पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। जयहिन्द ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्री सिर्फ एक बयान दें कि क्या वे SYL नहर का निर्माण करवाएंगे–हरियाणा की प्यास बुझाएंगे व सुप्रीम कोर्ट का निर्णय मानेंगे, तो हम दोनों मुख्यमंत्रियों को 1–1 लाख रुपए इनाम देंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयहिन्द ने कहाकि हरियाणा के 22 में से 17 जिलों में पानी की कमी है। सभी जिलों में लोग जहरीला पानी पी रहे है जिससे उनको अनेको बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे लोगो के समय से पहले बाल सफेद व गंजे हो जाते है। 80% हरियाणा के गाँवों में भूमिगत जलस्तर (चौवा) एक हजार फ़ीट नीचे जा चुका है जिसके कारण किसानों को खेती व आम जनता को पानी की समस्या हो रही है।
जयहिन्द ने कहाकि अगर SYL का पानी हरियाणा को मिले तो 40 लाख टन अनाज किसान हर साल उगाकर जनता का पेट भर सकते है। यह राजनीतिक लड़ाई नही बल्कि न्याययिक लड़ाई है। जो नेता या अभिनेता हरियाणा के हक़ में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने की आवाज नहीं उठा रहा, वह गद्दार है।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो, राहुल गांधी इसका ध्यान रखें : भाजपा
Daily Horoscope