रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (एमडीयू) की स्नातकीय (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई हैं।
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रोहतक में गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रो. राजबीर सिंह ने संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, परीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था की फीडबैक ली। उन्होंने परीक्षार्थियों से संवाद भी किया। एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान इस दौरे के दौरान साथ रहे।
कुलपति तथा डीन ने सबसे पहले जाट महाविद्यालय, रोहतक का औचक निरीक्षण किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तदुपरांत कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू कैंपस में विधि विभाग, इमसॉर तथा आईएचटीम में संचालित परीक्षाओं का जायजा लिया। एमडीयू के यूजी/पीजी के 103 पेपरों की परीक्षाएं आज एमडीयू कैंपस तथा संबद्ध महाविद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गईं।
बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 मई सेः
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की बीएड/बीएड एमआर स्पेशल एजुकेशन दूसरे वर्ष की रेगुलर व री-अपीयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 मई से 5 जून तक आयोजित की जाएंगी। विश्विद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त प्रैक्टिकल परीक्षाओं संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती
किसान मार्च को देखते हुए अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप
जेल में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन
Daily Horoscope