रोहतक।
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की रविवार को नांदल भवन में बैठक हुई।
बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक मौजूद रहे। बैठक में
मौजूद सभी वक्ताओं व कार्यकारिणी सदस्यों ने एक स्वर में सरकार से मांग की
कि 30 जून तक हर हाल में 19 मार्च के समझौते को लागू किया जाए।
हरियाणा
में आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार हाईकोर्ट से मांग करे और राष्ट्रीय
सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग बिल को राज्यसभा के मानसून सत्र में
केंद्र सरकार पास कराए। हरियाणा में सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों
में दाखिले के लिए भी प्रदेश सरकार व्यवस्था करे। वहीं, बैठक में यह भी तय
हुआ कि सभी जिलों में हलका स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाए। समिति के
अंतर्गत जाट सेवा संघ के जरिए रोहतक के आसपास दीन बंधु सर छोटूराम
प्रतियोगी परीक्षा व कौशल विकास संस्थान खोला जाएगा। 24 नवंबर को भूमि पूजन
होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक के दौरान सबसे अहम मुद्दा वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के
आवास पर आगजनी व लूटपाट से संबंधित केस का रहा। इस बारे में तय हुआ कि
कैप्टन अभिमन्यु से मुलाकात के लिए एक सप्ताह में कमेटी का गठन होगा। यह
कमेटी कैप्टन अभिमन्यु से मुलाकात कर केस वापसी के संबंध में बातचीत
करेगी। वहीं, यशपाल मलिक ने खुद पर लगे चंदा डकारने के आरोपों को सिरे से
नकार दिया। उन्होंने कहा कि समाज से निष्कासित और समाज विरोधी लोग ही आरोप
लगा रहे हैं।
'एनडीए सरकार का 100 दिन का एंजेडा सस्ता पीआर स्टंट', चुनावी वादों को लेकर खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार
पंजाब के फिरोजपुर में धान की पराली में आग लगने से एक किसान की मौत, तीन युवक झुलसे
इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
Daily Horoscope