रोहतक।
मध्यप्रदेश का किसान आंदोलन अब हरियाणा तक पहुंच गया है। मंगलवार 13 जून
से हरियाणा में भी किसान आंदोलन शुरू होगा। जिसकी रोहतक में आंदोलन के लिए
किसान यूनियन व् खाप के नेताओं ने की बैठक जानकारी दी। इस बैठक की
अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चुढनी ने की।
हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन 13 जून से 15 जून तक जिला मुख्यालयों पर
सांकेतिक धरने देंगे और 16 जून को सभी नेशनल हाईवे जाम करेंगे। चुढनी ने
मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरनाम
सिंह चुढनी ने कहा आज रोहतक में अलग अलग किसान यूनियनों की मीटिंग हुई
जिसमे मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने गोलियां चलवाई है और उसमे 6 नहीं
12 किसानों की मौत हुई है। जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन और अन्य
सभी किसानों यूनियनों बैठक हुई थी जिसमे फैसला लिया गया कि किसान 13 जून से
आंदोलन करेंगे और 16 जून को सभी नेशनल हाईवे करेंगे जाम ,हरियाणा में भी
किसान इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
अगर सरकार फिर भी नहीं जागी
तो 19 जून को दिल्ली में देश व्यापी बैठक में लिया जायगा कठोर फैसला
,हमारी मांग है कि मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ,सभी
किसान यूनियन और खाप एक साथ आंदोलन में शामिल हो। वहीँ दहिया खाप के प्रधान
सुरेंद्र दहिया ने खापों द्वारा इस आंदोलन का पूरा समर्थन है।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope