रोहतक। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि 2009 के विधानसभा चुनाव में वे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री की दौड़
में थे, लेकिन उनके पास सीएलयू (change of land use) से कमाया पैसा नहीं था, इसलिए वह सीएम नहीं बन
पाए और हुड्डा बन गए। यादव सोमवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
कैप्टन अजय यादव ने अपने पूर्व में किए गए एलान को भी दोहराया कि इस बार वह रोहतक से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उनकी पहली प्राथमिकता रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ना होगा। यदि उन्हें रोहतक से टिकट नहीं मिला तो वह गुरुग्राम से चुनाव लड़ेंगे।
यादव ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीट हैं। इनमें से छह विधानसभा क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है। इसलिए रोहतक से यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें हराने वाला कोई नहीं होगा।
कैप्टन अजय यादव ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर वार करते हुए कहा कि जाटों को आरक्षण देने वाली
केसी गुप्ता आयोग की रिपोर्ट फर्जी थी। उन्होंने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने
के मामले में नए सिरे से सर्वे कराए जाने की मांग की है।
यादव ने सीएम मनोहन लाल पर निशाना
साधते हुए कहा कि उनके विधायक उनके काबू में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधायक उमेश अग्रवाल का नाम लेते हुए कहा कि वे सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope