रोहतक। रेप केस में 20 वर्ष की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें चल रही थी कि जेल में असली राम रहीम नहीं है बल्कि उसका कोई क्लोन या हमशक्ल है। ज्ञातव्य है कि कुछ न्यूज चैनलों ने भी इस तरह की आशंकाएं जताई थी। अब हरियाणा पुलिस इस बात की जांच कर रही है। हरियाणा पुलिस जांच में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जेल में बंद राम रहीम असली राम रहीम है या नहीं या फिर वह हनीप्रीत के साथ फरार हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञातव्य है कि 25 अगस्त को जब राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया था तो उसे हेलिकॉप्टर के जरिए पंचकुला से रोहतक जेल लाया गया था। इस दौरान हनीप्रीत भी उसके साथ हेलिकॉप्टर में रोहतक जेल गई थी। उसके बाद से हनीप्रीत गायब है। हनीप्रीत पर राम रहीम को जेल से भगाने की साजिश रचने का आरोप भी लगा। इसके बाद से ही इस तरह की खबरें आ रही हैं कि जेल में बंद राम रहीम असली नहीं है बल्कि उसका कोई हमशक्ल है।
डेरों की तलाशी जारी:
महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ने की संभावना : रिपोर्ट
अदानी मामले पर कांग्रेस रोज पूछेगी तीन सवाल, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा, जानें होटल की खासियत
Daily Horoscope